IND w vs IRE w: भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा, प्रतिका-तेजल का शानदार प्रदर्शन

IND w vs IRE w 1st ODI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2025 7:00PM

इंडिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट में जीत दर्ज की है। भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 34.3 ओवरों में मैच जीत लिया। उसके लिए प्रतिका रावल और तेजल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाए।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट में जीत दर्ज की है। भारत ने वनडे सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने 34.3 ओवरों में मैच जीत लिया। उसके लिए प्रतिका रावल और तेजल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ने अर्धशतक लगाए। 

वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब हुई। टीम ने 27 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सारा फॉर्ब्स महज 9 रन बनाकर आउट हुई, इसके बाद उना रेमंड 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं ओरला 9 रन बनाकर चलती बनीं। लेकिन कप्तान कैबी लेविस ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 15 चौकों की मदद से 92 रन बनाए। ली पॉल ने भी अच्छा परफॉर्म किया, उन्होंने 7 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। 

आयरलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में मैच जीत लिया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई। कप्तान मंधाना और प्रतिका के बीच मजबूत साझेदारी हुई। मंधाना ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वहीं प्रतिका ने 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। तेजल नंबर पांच पर बैटिंग करने आईं। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा, तेजल की इस पारी में 9 चौके शामिल रहे। उन्होंने 53 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने नाबाद 8 रन बनाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़