कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान सुपर लीग भी हुआ स्थगित
कोविड 19 महामारी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुपर लीग स्थगित कर दिया है।पीसीबी ने आधिकारिक हैंडिल से ट्वीट किया ,‘‘ एचबीएल पीएसएल 2020 स्थगित। बाद में खेली जायेगी। आने वाले समय में तफ्सील से जानकारी दी जायेगी।’’ मुल्तान सुल्तांस को गद्दाफी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी से खेलना था।
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोविड 19 महामारी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के बाकी मैच स्थगित कर दिये। पीएसएल का नाकआउट चरण शुरू हो गया था जिसमें सेमीफाइनल मैच मंगलवार को लाहौर में खेले जाने थे।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT#HBLPSLV postponed, to be rescheduled. More details to follow in due course.
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 17, 2020
इसे भी पढ़ें: Covid 19: IPL अनुबंधों की समीक्षा कर सकता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
पीसीबी ने आधिकारिक हैंडिल से ट्वीट किया ,‘‘ एचबीएल पीएसएल 2020 स्थगित। बाद में खेली जायेगी। आने वाले समय में तफ्सील से जानकारी दी जायेगी।’’ मुल्तान सुल्तांस को गद्दाफी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी से खेलना था।
इसे भी पढ़ें: 19 साल की प्लेयर के यौन उत्पीड़न के आरोप में बॉक्सिंग कोच गिरफ्तार
इसके बाद कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स का मैच होना था। पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे और टेस्ट श्रृंखला भी रद्द कर दी थी। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के 184 मामले सामने आये हैं।
अन्य न्यूज़