US ओपन में नोवाक जोकोविच ने खोया अपना आपा, दी गई आखिरी चेतावनी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 21 2020 12:40PM
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कोर्ट पर आपा खोने के लिये चेतावनी मिली है।जोकोविच ने कहा ,‘‘ मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिये थी। मेरी खराब थी। चेयर अंपायर से मेरे पिछले कुछ समय में विवाद रहे हैं। ऐसा क्षणिक आवेग में हो गया। कई बार कोर्ट पर ऐसा हो जाता है।
रोम।अमेरिकी ओपन में आपा खोकर बीच में ही बाहर होने के दो सप्ताह बाद दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को इटालियन ओपन सेमीफाइनल में भी चेतावनी दी गई। जोकोविच को कैस्पर रूट के खिलाफ 7 . 5, 6 . 3 से मिली जीत के बीच चेतावनी दी गई जब दूसरे सेट के तीसरे गेम में चेयर अंपायर से उनकी तीखी बहस हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव पाए गए 5 खिलाड़ी फ्रेंच ओपन से बाहर, हुए क्वारंटाइन
जोकोविच ने कहा ,‘‘ मुझे चेतावनी मिलनी ही चाहिये थी। मेरी खराब थी। चेयर अंपायर से मेरे पिछले कुछ समय में विवाद रहे हैं। ऐसा क्षणिक आवेग में हो गया। कई बार कोर्ट पर ऐसा हो जाता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़