कोरोना वायरस का असर, न्यूजीलैंड ने सामुदायिक क्रिकेट पर लगाई रोक
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 18 2020 12:50PM
कोरोना वायरस की महामारी के बीच न्यूजीलैंड ने सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि इस सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट को चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह मिली जिसमें न्यूजीलैंड में कोविड 19 के संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने कोविड 19 महामारी के चलते बुधवार को क्लब और स्कूलों समेत सभी सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगा दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सभी संघों को संदेश में कहा कि बोर्ड ने विशेषज्ञों की सलाह पर सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के कारण यूरो फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 तक स्थगित
उन्होंने कहा ,‘‘ इस सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट को चिकित्सा विशेषज्ञों से सलाह मिली जिसमें न्यूजीलैंड में कोविड 19 के संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी मार्टिन स्वान ने सलाह दी है कि सामुदायिक क्रिकेट पर रोक लगाई जानी चाहिये।’’ इससे पहले न्यूजीलैंड ने प्लंकेट शील्ड के आखिरी दो दौर के मैच रद्द कर दिये थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़