Digras Assembly Election: दिग्रस विधानसभा सीट पर शिवसेना और कांग्रेस में मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

Sanjay Rathod
Image source: instagram/sanjayrathod___

दिग्रस महाराष्ट्र की उन चुनिंदा विधानसभा सीटों में से एक है, जिस पर लोगों का ध्यान बना हुआ है। वर्तमान में यहां से विधायक संजय राठौड़ हैं। पिछले चुनाव में NCP के ताहिर साहिर लोखंडवाला और निर्दलीय उम्मीदवार देशमुख संजय उत्तमराव को हार का सामना करना पड़ा था।

महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में एक दिग्रस सीट है, जिस पर अभी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। दिग्रस उन चुनिंदा विधानसभा सीटों में से एक है, जिस पर लोगों का ध्यान बना हुआ है। वर्तमान में इस सीट से विधायक संजय राठौड़ हैं। तो पिछले चुनाव में एनसीपी के ताहिर साहिर लोखंडवाला और निर्दलीय उम्मीदवार देशमुख संजय उत्तमराव को हार का सामना करना पड़ा था।

कौन हैं संजय राठौड़

संजय दुलीचंद राठौड़ महाराष्ट्र की शिवसेना के नेता हैं और यह दिग्रस-दरव्हा विधानसभा सीट से विधायक भी हैं। साल 2014 नें संजय ने दिग्रस सीट से जीत हासिल की थी। इस दौरान उनको 1,21,216 वोट मिले थे। संजय राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी और एनसीपी उम्मीदवार वसंतराव विश्वासराव घुईखेड़कर को करारी शिकस्त दी थी। वह पहले यूबीटी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन साल 2022 में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के दबदबे वाली Solapur City Central विधानसभा सीट पर भाजपा की कड़ी नजर, पार्टी ने Devendra Kothe को चुनावी समर में उतारा

माणिकराव ठाकरे

बता दें कि माणिकराव गोविंदराव ठाकरे राज्य में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। इससे पहले माणिकराव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट 1985 से 2004 तक दारव्हा विधानसभा सीट से राज्य विधानसभा सदस्य थे। बाद में जनवरी 2003-04 के दौरान उनको ऊर्जा मंत्रालय का पोर्टफोटियो दिया गया। फिर जुलाई 2004 में माणिकराव राज्य के तत्कालीन सीएम सुशील कुमार शिंदे द्वारा मंत्री पद से हटाए गए 22 मंत्रियों में से एक थे। माणिकराव बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार के मुखर आलोचक भी रहे हैं।

सीट का इतिहास

साल 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान यहां से शिवसेना के नेता संजय राठौड़ ने जीत हासिल की थी। संजय को 1,21,216 वोट मिले थे। तो वहीं NCP के वसंत विश्वासराव घुईखेड़कर को 41,352 वोट मिले थे। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार संजय देशमुख को 73,217 वोट मिले थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़