संन्यास पर चुप्पी साधे हैं धोनी और चयनकर्ता युवाओं में देख रहे बेहतर भविष्य
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी ट्वंटी टीम का चयन हो गया और धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि वो चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे।
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 समाप्त होने के बाद ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी संन्यास ले सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बल्कि उन्होंने तुरंत बाद वेस्ट इंडीज के साथ खेले जाने वाली सीरीजों से खुद को अलग कर लिया है। ऐसा करना स्वाभाविक था क्योंकि वह लगातार मैच खेल रहे थे और उन्हें आराम की जरूरत भी थी। ऐसे में उन्होंने विंडीज दौरे के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था।
धोनी को नहीं मिली टीम में जगह
वेस्ट इंडीज दौरे को सफल साबित करने के बाद भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटेंगे। जहां पर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का आगाज करेंगे। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टीट्वंटी मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली है। जबकि फिट हो चुके हार्दिक पंड्या की वापसी घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम में एकमात्र बदलाव है।
क्या बोले एमएसके प्रसाद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी ट्वंटी टीम का चयन हो गया और धोनी को टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि वो चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे। जहां तक स्पिनरों के बारे में बात करूं तो हम अब अच्छे स्पिनरों का एक पूल तैयार कर रहे हैं। राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छा किया है इसलिए उन्हें एक और मौका दिया जाना बनता है।
आखिर धोनी ने खुद को क्यों रखा अलग
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विश्व कप के बाद धोनी ने सेना ज्वाइन की थी जिसके बाद अब वह खुद को आराम देना चाहते हैं ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने साथी केदार जाधव के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर एक तस्वीर सामने आईं जिसमें देखा गया कि धोनी अपने साथी जाधव के साथ गोल्फ स्टिक हाथ में थामे हुए हैं।
केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा 'आप सभी को नैशनल स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं। ध्यानचंद जी को याद कर रहे हैं, हॉकी के जादूगर...' ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल टीम का हिस्सा नहीं हैं।
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप में धोनी के खेलने में बना संशय
ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसमें लगभग महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर संशय बना हुआ है। क्योंकि दिसंबर 2019 तक वह टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे। विंडीज टीम के खिलाफ टीम चयन के बाद एमएसके प्रसाद ने कहा था कि धोनी विश्व कप 2019 तक टीम इंडिया के भविष्य की योजना का एक हिस्सा थे, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर पंत को अधिक मौके दिए जाएंगे। हालांकि धोनी संन्यास कब लेंगे इस बात पर वह चुप्पी साधे हुए हैं।
धोनी के संन्यास पर बोले वरिष्ठ BCCI अधिकारी
धोनी के संन्यास के सवाल पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि संन्यास लेना उनका व्यक्तिगत फैसला है और चयनकर्ताओं को या फिर किसी को भी इस पर फैसला करने का अधिकार नहीं है। लेकिन उनके पास 2020 आईसीसी विश्व टी20 के लिए रोडमैप तैयार करने का पूरा अधिकार है और इसके तहत ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देना शामिल है। दरअसल मौजूदा चयन समिति भविष्य की ओर देख रही है और अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने की बात कर रही है।
ऋषभ पंत पर खेला जा रहा है दांव
चयनकर्ताओं का मानना है कि ऋषभ पंत को अभी मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वह आने वाला भविष्य है। हालांकि चयनकर्ता ऋषभ पंत के फेल होने पर इशान किशन और संजू सैमसन पर भी दांव खेल सकते हैं। लेकिन अभी फिलहाल वह ऋषभ पंत पर भी अपनी नजरें बनाए हुए हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक वे सीमित ओवरों के लिए खासकर टी20 के लिए तीन विकेटकीपरों का एक पूल तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
ये हैं 15 सदस्यीय टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।
द. अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टीम में 'कुलचा' को भी नहीं मिली जगह
फिरकी गेंदबाजी से मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। क्योंकि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ऐसे में उनके साथ ही यार्करमैन बुमराह को भी आराम करने का मौका दिया गया है। दरअसल चयनकर्ता भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य की तरफ नजरें बनाए हुए हैं और वह स्पिनर्स का एक पूल तैयार करने की भी कोशिशें कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने राहुल चाहर, क्रुणाल पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़