मेजर लीग बेसबॉल के खिलाड़ियों की जर्सी पर पर लिखा होगा ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’

MLB allows Black Lives Matter,

मेजर लीग बेसबॉल ने ब्लैक लाइव्स मैटर, सामाजिक न्याय संदेश जर्सी पर लिखने की स्वीकृति दी है।टीम विचार कर रही है कि गुरुवार रात नस्लवाद विरोधी अभियान का समर्थन घुटने के बल झुककर करे या नहीं। लीग के शुरुआती मुकाबले में विश्व सीरीज चैंपियन वाशिंगटन को न्यूयॉर्क यांकीज की मेजबानी करनी है।

न्यूयॉर्क। मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) खिलाड़ियों के पास महामारी के कारण विलंब का सामना कर रहे सत्र के पहले दिन अपनी जर्सी की बांह पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ या ‘यूनाईटेड फोर चेंज’ लिखने का विकल्प होगा। वाशिंगटन नेशनल्स के पिचर सीन डूलिटल ने कहा है कि उनकी टीम विचार कर रही है कि गुरुवार रात नस्लवाद विरोधी अभियान का समर्थन घुटने के बल झुककर करे या नहीं। लीग के शुरुआती मुकाबले में विश्व सीरीज चैंपियन वाशिंगटन को न्यूयॉर्क यांकीज की मेजबानी करनी है।

इसे भी पढ़ें: इमरान ताहिर बोले, पाकिस्तान की तरफ से नहीं खेल पाया, इसकी निराशा है

डूलिटल ने कहा, ‘‘मैं इस पर विचार कर रहूा हूं, विशेषकर पिछले हफ्ते यहां आने के बाद। एक टीम के रूप में अपने क्लबहाउस में भी हम दो दिन से इस पर बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि यांकीज की टीम भी ऐसा ही कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक लीग के रूप में हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि अन्य खेल लीग ने अब तक जो किया है हम उनके नक्शेकदम पर चलें। हमने एमएलएस (मेजर लीग सॉकर) में देखा। हमने नैसकार में देखा। हमने देखा कि फार्मूला वन ने काफी ठोस संदेश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़