Delhi NCR: ठंड के सितम से अभी नहीं मिलने जा रही राहत, अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान

cold
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2025 4:38PM

11 और 12 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रात के तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दिल्ली एनसीआर में रातें ठंडी हो रही हैं, जबकि दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है।

इस सप्ताहांत दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि दो दिनों की धूप से हाल की ठंड से कुछ राहत मिली, तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और कोहरे और शीत लहर के प्रभाव में कमी आई, दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार और रविवार दोनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। दो दिनों की बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में तापमान में कमी आने की उम्मीद है, जिससे ठंड का ताजा दौर शुरू हो जाएगा। बारिश के साथ बर्फीली हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड बढ़ेगी और सर्दी की स्थिति फिर से लौटने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Winter Effect: बढ़ती ठंड में छाया कोहरा, लाहौर से दिल्ली तक की सेटेलाइट इमेज कर देगी हैरान

जबकि पिछले दो दिनों में धूप निकलने से ठंड से थोड़ी राहत मिली, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने क्षेत्र में घने कोहरे के लिए पीला अलर्ट जारी करना जारी रखा है, जिससे सुबह, शाम और रातें प्रभावित होंगी। 11 और 12 जनवरी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रात के तापमान में तेजी से गिरावट के कारण दिल्ली एनसीआर में रातें ठंडी हो रही हैं, जबकि दिन का तापमान स्थिर बना हुआ है। बारिश के बाद रात के तापमान में और कमी आ सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Lips Care In Winter: सर्दियों में फटे होंठ बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती, ट्राई करें ये नुस्खा मिलेंगे सॉफ्ट लिप्स

दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हैं और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े चार बजे से पालम में दृश्यता शून्य है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़