पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेटिंग की आलोचना की
जानसन ने लिखा, ‘‘असमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या यह उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है।’’
मेलबर्न। पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जानसन और माइकल वान ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग देने पर आईसीसी की निंदा की है। मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिये सबसे खराब रेटिंग है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया।
इसे भी पढ़ेंः योग के लिये क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे कैमरन बेनक्रोफ्ट
जानसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पिच में कोई खराबी नहीं थी। बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आम तौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होता है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा।’’
Great courage by leader @GraemeSmith49 Did it for country, team & fans. Don’t recall him complaining about pitch, maybe mentioned in media but he didn’t say a word in the middle & got on with it. These are the contests & memories that last a lifetime. I wonder the pitch rating? https://t.co/UHywpJr0fh
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) December 22, 2018
वान ने ट्वीट किया, ‘‘और फिर वे हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यो जूझ रहा है। यह बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली । इस तरह की और पिचें होनी चाहिये।’’ जानसन ने लिखा, ‘‘असमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या यह उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है।’’ पर्थ की पिच पर इतना उछाल था कि मोहम्मद शमी की गेंद आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के दाहिने दस्ताने पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
And they wonder why Test Match cricket is struggling .. Was a tremendously exciting pitch which had a bit for everyone .. Should be more like this IMO .. https://t.co/c5jx99oQfO
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 21, 2018
अन्य न्यूज़