छोटे भाई कोबे ब्रायंट की मौत पर भावुक हुए माइकल जोर्डन
बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे।
लॉस एंजिलिस। बास्केटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माइकल जोर्डन ने रविवार को कोबे ब्रायंट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि लॉस एंजिलिस लेकर्स का यह दिग्गज उनके लिये छोटे भाई जैसा था। छह बार के एनबीए चैंपियन जोर्डन ने बयान में कहा कि ब्रायंट को बास्केटबाल के महानतम खिलाड़ियों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
Statement from Michael Jordan: pic.twitter.com/oI7w6e7HLI
— Estee Portnoy (@esteep) January 26, 2020
इसे भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग को है ऋषभ पंत पर भरोसा, बोले- जल्द टीम इंडिया में खेलेगा
ब्रायंट, उनकी बेटी गियाना और सात अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी। ब्रायंट 41 साल के थे। जोर्डन ने कहा कि कोबे और गियाना की मौत की दुखद खबर से स्तब्ध हूं। मैं अपने दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे कोबे बहुत पसंद था। वह मेरे लिये छोटे भाई जैसा था। हम अक्सर बात करते थे और मुझे उसकी बहुत कमी खलेगी।
अन्य न्यूज़