मैक्स वेरस्टापेन ने 14वीं जीत के साथ एफवन सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने वाले खिलाड़ी बने

Max Verstappen
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी

नीदरलैंड के मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को यहां मौजूदा सत्र की 14वीं फार्मूला वन रेस जीतकर एक सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने का रिकार्ड बनाया। वेरस्टापेन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिका के टेक्सास में फॉर्मूला वन रेस जीतकर जर्मनी के माइकल शूमाकर और सेबेस्टियन वेटेल के सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

इसे भी पढ़ें: घायल पाब्लो मारी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी फुटबॉल प्रतिस्पर्धी से रहेंगे बाहर

वेरस्टापेन ने रविवार को मैक्सिको सिटी ग्रां प्री में सत्र की अपनी 14वीं जीत के साथ एक सत्र में सर्वाधिक एफवन जीत का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सत्र में 13 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ा। पिछला रिकॉर्ड 2004 में शूमाकर ने बनाया था जबकि 2013 में वेटेल ने इसकी बराबरी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़