घायल पाब्लो मारी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी फुटबॉल प्रतिस्पर्धी से रहेंगे बाहर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2022 2:46PM
पिछले हफ्ते गुरुवार को सुपरमार्केट से चाकू उठाकर एक व्यक्ति ने मारी सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
फुटबॉल खिलाड़ी पाब्लो मारी को इटली के एक शॉपिंग सेंटर में चाकू से हमले में घायल होने के तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले हफ्ते गुरुवार को सुपरमार्केट से चाकू उठाकर एक व्यक्ति ने मारी सहित पांच लोगों पर हमला कर दिया था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने मिलान के उपनगर असागो में एक शॉपिंग सेंटर पर हमले के संदेह में एक 46 वर्षीय इतालवी व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
इसे भी पढ़ें: भारत की हार से बौखलाए शोएब अख्तर, कहा- इन्होंने पाकिस्तान को मरवा दिया
आर्सेनल से उधार पर सिरी ए टीम मोंजा से जुड़े 29 वर्षीय मारी को जानलेवा चोटें नहीं आईं लेकिन उनकी पीठ की सर्जरी हुई और उनके मुंह में भी चोटें थीं। वह दो से तीन महीने तक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल से बाहर रहेंगे। मोंजा ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि स्पेन के खिलाड़ी मारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है लेकिन उन्हें पूर्ण आराम की जरूरत है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़