अपने पसंदीदा मैदान पर पहुंचे महेन्द्र सिंह धोनी, खेलेंगे कमाल की पारी!
दो बार के विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले पिच का मुआयना किया और मैदानकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत की।
विशाखापत्तनम। महेन्द्र सिंह धोनी ने मंगलवार को यहां के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच का मुआयान करने के बाद इस शहर से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया जहां उन्होंने 13 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमायी थी। दो बार के विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले पिच का मुआयना किया और मैदानकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत की।
यह भी पढ़ें: कभी-कभी लगता ही नहीं कि कोहली इंसान है: तमीम इकबाल
2005 में खेली थी कमाल की पारी
सैंतिस साल के धोनी ने अपने करियर का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेले गये मैच से जिसमें उन्होंने तीसरे क्रम पर उतरकर 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। भारतीय टीम ने यह मैच जीता और धोनी ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला धोनी के लिये अहम होगी: गांगुली
बीसीसीआई ने किया ट्वीट
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ बादशाह यहां है। यह वही मैदान और शहर है जिससे उन्हें खास लगाव है। यहां से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है। कल भी कुछ यादगार करो।’’ धोनी ने इस मैदान पर अब तक चार बार बल्लेबाजी की है।
The KING is here!
— BCCI (@BCCI) October 23, 2018
This ground and the city of Visakhapatnam has a special bond. Memories aplenty. Let's create plenty more tomorrow. #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/WfTSMvQh7x
शानदार औसत
उन्होंने यहां 80 के शानदार औसत और 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ लगभग 250 रन बनाये हैं। उस मैच में सहवाग ने भी 40 गेंद में 74 रन की पारी खेली थी लेकिन धोनी के शतक ने उसे फीका कर दिया था।
अन्य न्यूज़