ISSF World Cup: दिव्यांश पवार और इलावेनिल की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड मेडल
आईएसएसएफ विश्व कप में दिव्यांश और इलावेनिल को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम ने स्वर्ण पदक जीता है।भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 अंक बनाये और हंगरी की विश्व में नंबर एक इस्तावान पेनी और इस्जतर डेनेस को पीछे छोड़ा।
नयी दिल्ली। भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को यहां 10 मीटर एयर राइफल में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 अंक बनाये और हंगरी की विश्व में नंबर एक इस्तावान पेनी और इस्जतर डेनेस को पीछे छोड़ा।
GOLD 🥇 for #India to begin the day as Elavenil Valarivan & Divyansh Panwar beat the Hungarian pair of Denes Easter & Istvan Peni 16-10 in the final of the 10M Air Rifle Mixed Team event @issf_shooting World Cup #NewDelhi 2021. Many Congratulations! pic.twitter.com/vMHPlC5ZzK
— NRAI (@OfficialNRAI) March 22, 2021
इसे भी पढ़ें: महिला टीम की भारत पर ऐतिहासिक जीत से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में खुशी की लहर
हंगरी की टीम 10 अंक ही बना पायी। डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम शॉट में समान 10.4 अंक बनाये जबकि हंगरी की जोड़ी ने 10.7 और 9.9 अंक बनाये। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने 10.8 का समान स्कोर बनाकर अपनी जीत पक्की कर दी थी क्योंकि हंगरी के दोनों खिलाड़ी समान 10.4 अंक ही बना पाये थे।
अन्य न्यूज़