IND vs ENG: भारत वर्सेस इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल, जानें मैच टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

IND vs ENG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 10 2025 6:37PM

IND vs ENG के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आने वाली है। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को पहले टी20 के साथ होगी। इंग्लैंड ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि अभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।

भारत और  इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 और तीन वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आने वाली है। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी को पहले टी20 के साथ होगी। इंग्लैंड ने टी20 और वनडे, दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि अभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी। टी20 सीरीज के मैच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे। वहीं वनडे मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होंगे। 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच टी20 सीरीज होगी, इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे। वनडे सीरीज के मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे। 

 

IND vs ENG T20 Series का फुल शेड्यूल

22 जनवरी- पहला टी20, कोलकाता (शाम 7 बजे से)

25 जनवरी- दूसरा टी20, चेन्नई (शाम 7 बजे से)

28 जनवरी- तीसरा टी20, राजकोट (शाम 7 बजे से)

31 जनवरी- चौथा टी20, पुणे (शाम 7 बजे से)

2 फरवरी- पांचवां टी20, मुंबई (शाम 7 बजे)

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1.30 बजे से)

9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1.30 बजे से)

12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1.30 बजे से)

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम

जोस बटलर, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद। 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बीथल, लियाम लिविंगस्टोन, जैसी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़