महिला टीम की भारत पर ऐतिहासिक जीत से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में खुशी की लहर
भारत के खिलाफ इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमियों को भी राहत मिली है क्योंकि सीएसए के सदस्यों के बीच आपसी तनाव की खबरों के कारण माहौल उदासीन बना हुआ था। शनिवार को सदस्य परिषद और अंतरिम बोर्ड ने बयान जारी करके एक दूसरे की आलोचना की थी।
जोहानिसबर्ग।दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम की भारत के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 श्रृंखलाओं में एतिहासिक जीत से यहां क्रिकेट प्रेमियों और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को बड़ी राहत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को लखनऊ में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। यह पहला अवसर है जबकि टीम ने भारत को टी20 श्रृंखला में हराया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वनडे श्रृंखला 4-1 से जीती थी। सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘एक मैच पहले ही श्रृंखला जीतना और सीमित ओवरों में लगातार पांच मैच में जीत हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे हर कोई खुश है। ’’
इसे भी पढ़ें: दो बार की विश्व चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं निखत जरीन
उन्होंने कहा, ‘‘इसे दौरे का महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि हमने कप्तान डेन वान नीकर्क और चोले ट्रायन के बना विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक टीम को हराया। डेन की अनुपस्थिति में सुन लुस और लौरा वॉलवार्ट ने जिस तरह से जिम्मेदारी निभायी वह प्रभावशाली है। ’’ भारत के खिलाफ इस जीत से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रेमियों को भी राहत मिली है क्योंकि सीएसए के सदस्यों के बीच आपसी तनाव की खबरों के कारण माहौल उदासीन बना हुआ था। शनिवार को सदस्य परिषद और अंतरिम बोर्ड ने बयान जारी करके एक दूसरे की आलोचना की थी।
अन्य न्यूज़