पिछले साल IPL क्यूं नहीं खेला, केवल BCCI ही जवाब दे सकता है: स्मिथ
क्रिकेट आस्ट्रेलिया का एक साल का प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से था जिससे ये दोनों घरेलू टी20 लीग में खेल सकते थे लेकिन दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने इन दोनों पर अपना प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।
जयपुर। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि केवल बीसीसीआई ही जवाब दे सकता है कि उसने आईपीएल के पिछले चरण में उन्हें खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी थी। स्मिथ और डेविड वार्नर पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद प्रतिबंध लग गया था जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों को आईपीएल से भी बाहर कर दिया।
Royals, here’s a hearty 💗 good morning smile from @stevesmith49 with a dose of #FridayFeeling to go with it. 😃😃 #HallaBol pic.twitter.com/suDMugsYZw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 22, 2019
क्रिकेट आस्ट्रेलिया का एक साल का प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से था जिससे ये दोनों घरेलू टी20 लीग में खेल सकते थे लेकिन दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने इन दोनों पर अपना प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। स्मिथ का प्रतिबंध 29 मार्च को समाप्त होगा जिससे वह राजस्थान रायल्स के 25 मार्च को होने वाले पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे लेकिन यह उनकी कोहनी की स्थिति पर निर्भर करेगा।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के क्रिकेटर मेहदी हसन ने 21 साल की उम्र में रचाई शादी
स्मिथ ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘‘मैं सभी मैचों के लिये उपलब्ध हूं और बीसीसीआई ही जवाब देगा कि मुझे पहले खेलने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर वापसी करना शानदार है और मैं टूर्नामेंट में अच्छा खेलने को बेताब हूं। ’’
अन्य न्यूज़