भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 3-0 से दी करारी शिकस्त
पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद भारत ने 17वें मिनट में सफलता हासिल की जब वंदना ने फील्ड गोल दागा।इसके बाद भारतीयों ने अच्छे तालमेल का प्रदर्शन किया और डिफेंस भी चुस्त नजर आया।
कुआलालम्पुर।स्ट्राइकर वंदना कटारिया के दो गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान मलेशिया को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 3-0 से हरा दिया। वंदना ने 17वें और 60वें मिनट में गोल दागे जबकि लालरेम्सियामी ने 38वें मिनट में गोल किया।
FT: 🇲🇾 0-3 🇮🇳
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 4, 2019
Dual strike from Vandana coupled with errorless display by the defenders helped India seize a clinical victory as they go 1-0 up in this 5-match series!#IndiaKaGame pic.twitter.com/5riuXMPMdn
मलेशिया को तीसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने उसे मुस्तैदी से बचाया।पांचवें मिनट में मलेशियाई गोल पर लालरेम्सियामी का शॉट बचा लिया गया।दो मिनट बाद नवनीत कौर का प्रयास भी विफल रहा । इसके बाद भारत को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन गोल नहीं हो सका।
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ 5 मैच की श्रृंखला खेलने के लिए तैयार
पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद भारत ने 17वें मिनट में सफलता हासिल की जब वंदना ने फील्ड गोल दागा।इसके बाद भारतीयों ने अच्छे तालमेल का प्रदर्शन किया और डिफेंस भी चुस्त नजर आया।
भारत के लिये 38वें मिनट में लालरेम्सियामी ने दूसरा गोल दागा।हूटर से ठीक पहले वंदना ने गोल करके भारत की बढत 3.0 की कर दी। दूसरा मैच शनिवार को खेला जायेगा।
अन्य न्यूज़