रोहित शर्मा की ओपनिंग पारी रही हिट, सीरीज में जड़ा लगातार तीसरा शतक
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ा। वह 108 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (74) के साथ अब तक चौथे विकेट की साझेदारी में 166 रन जोड़ चुके हैं।
रांची। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन चाय तक रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जड़ा। वह 108 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (74) के साथ अब तक चौथे विकेट की साझेदारी में 166 रन जोड़ चुके हैं। दोनों ने भारत को शुरुआती झटकों से उबारकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में हुई सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था।
इसे भी पढ़ें: पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के साथ बारिश भी है विराट के शेरों के लिए चुनौती
पहले दिन के दूसरे सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले सत्र में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (12) के रूप में अपने तीन अहम विकेट खो दिए। संक्षिप्त स्कोर: भारत पहली पारी: 52 ओवर में 3 विकेट पर 205 रन। (रोहित शर्मा नाबाद-108, अजिंक्य रहाणे नाबाद- 74; कागिसो रबाडा 2/54, एनिच नॉर्टजे 1/42)।
A brilliant century for @ImRo45 as #TeamIndia head for Tea on Day 1 of the 3rd Test with 205/3 on the board.
— BCCI (@BCCI) October 19, 2019
How many runs will Rohit and Rahane add to the tally in the final session?
Updates - https://t.co/aHgpd1BT6z #INDvSA pic.twitter.com/4pmB70ZT8s
अन्य न्यूज़