आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए भारत तैयार: विराट कोहली
पिछले साल जब पेन से इस बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि आस्ट्रेलियाई टीम को शायद कोहली से पूछना चाहिए कि वह दिन रात्रि टेस्ट खेलना चहते है या नहीं।
मुंबई। कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को यहां कहा कि भारतीय टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है। इससे पहले आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कोहली पर कटाक्ष करते हुए आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट खेलने की चुनौती दी थी लेकिन भारतीय कप्तान ने उन्हें अपने अंदाज में ही जवाब दिया।
Indian cricket team captain Virat Kohli in Mumbai: We played the day & night test here (India), we are happy with how it went. It has become a very exciting feature of any test series, we are open to playing day & night tests. We are ready for the challenge. #INDvsAUS pic.twitter.com/BQV3Hd7h1K
— ANI (@ANI) January 13, 2020
आस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर जब कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘गाबा हो या पर्थ, हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। हमारे लिये यह मायने नहीं रखता। किसी भी टेस्ट श्रृंखला के लिए यह काफी रोचक है और हम दिन रात्रि टेस्ट खेलने को तैयार हैं।’’ भारत ने पिछले साल नवंबर में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात्रि का पहला टेस्ट खेला था और आसानी से जीत दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें: 4डे टेस्ट पर सहवाग का कटाक्ष: चार दिन की चांदनी होती है टेस्ट क्रिकेट नहीं
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने यहां दिन-रात्रि टेस्ट खेला, हम उसके नतीजे से संतुष्ट हैं। हमारे पास किसी भी टीम से, कही भी, किसी भी परिस्थिति या प्रारूप में खेलने की क्षमता है। अब वह चाहे सफेद गेंद हो या लाल गेंद और गुलाबी।’’ पिछले साल जब पेन से इस बारे में पूछा गया था तब उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि आस्ट्रेलियाई टीम को शायद कोहली से पूछना चाहिए कि वह दिन रात्रि टेस्ट खेलना चहते है या नहीं।
अन्य न्यूज़