ICC के नए चेयरमैन पद के लिये भारत करेगा न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले को सपोर्ट

ICC के नए चेयरमैन

भारत आईसीसी चेयरमैन पद के लिये न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले का समर्थन कर सकता है।बारक्ले और ख्वाजा चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल केवल दो उम्मीद्वार है तथा 16 सदस्यीय आईसीसी बोर्ड को दिसंबर के पहले सप्ताह में इसके लिये मतदान करना है।

नयी दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन चुनाव में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सिंगापुर के इमरान ख्वाजा के बजाय न्यूजीलैंड के ग्रेग बारक्ले का समर्थन कर सकता है। भारत के शशांक मनोहर के इस साल जुलाई में दो कार्यकाल पूरे करने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा है। बारक्ले और ख्वाजा चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल केवल दो उम्मीद्वार है तथा 16 सदस्यीय आईसीसी बोर्ड को दिसंबर के पहले सप्ताह में इसके लिये मतदान करना है।

इसे भी पढ़ें: ‘करो या मरो के मुकाबले’ में रॉयल्स का सामना जीत के अश्वमेधी अभियान पर सवार KXIP से

निदेशक बोर्ड के बीच एकता प्रदर्शित करने के लिये अभी सर्वसम्मति से किसी उम्मीद्वार का चयन करने के प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसकी पूरी संभावना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ख्वाजा का समर्थन नहीं करेगा। आईसीसी बोर्ड में नये घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने  कहा, ‘‘बीसीसीआई न्यूजीलैंड क्रिकेट के अधिक करीब और जो लोग भारतीय क्रिकेट बोर्ड में मायने रखते हैं वे इस पद के लिये बारक्ले को अधिक सुयोग्य मानते हैं। इसके अलावा ख्वाजा की नीतियां भी भारतीय क्रिकेट के अनुकूल नहीं हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़