भारत ने पहली बार जीता थॉमस कप, 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, PM मोदी ने दी बधाई
भारतीय टीम ने पहली बार थॉमस कप टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस दौरान भारत ने फाइनल में 3-0 से हरा दिया। यह अपने आप में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत थी। भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में भी अपना पूरा दम खम दिखाया।
नयी दिल्ली। भारत ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को परास्त करके गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस मुकाबले से शुरुआती तीनों मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोनेशियाई खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए। भारतीय पुरुष टीम के लिए लक्ष्य सेन ने एंथोनी गिंटिंग को 65 मिनट में 8-21, 21-17, 21-16 से हराया। इसके बाद डब्ल्स में भी भारत ने शानदार खेल दिखाया। इस दौरान चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की जोड़ी ने मुकाबला अपने नाम किया और अंतत: किंदांबी श्रीकांत ने बाजी मारी। उन्होंने जोनाथन क्रिस्टी को 21-15, 23-21 से हराया।
इसे भी पढ़ें: थॉमस और उबेर कप फाइनल में उतरेगी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी, सिंधू और लक्ष्य पर रहेगी नजरें
थॉमस कप टूर्नामेंट में लहराया तिरंगा
भारतीय टीम ने पहली बार थॉमस कप टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। इस दौरान भारत ने फाइनल में 3-0 से हरा दिया। यह अपने आप में भारत के लिए सबसे बड़ी जीत थी। भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी और फाइनल में भी अपना पूरा दम खम दिखाया। भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा है। जब भारतीय तिरंगा लहरा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ मुकाबला खेला और सफलता हासिल की।
PM मोदी ने दी बधाई
भारतीय खिलाड़ियों को थॉमस कप की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश उत्साहित है! हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
नकद पुरस्कार का ऐलान
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए एक करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बधाई हो भारतीय टीम !
HISTORIC FEAT 🚨#TeamIndia defeats 14-time #ThomasCup Champions Indonesia (🇮🇳3-0🇮🇩) in a dominating fashion to win its 1️⃣st ever #ThomasCup2022 🔥🔥
— SAI Media (@Media_SAI) May 15, 2022
Fantastic effort from our BOYS displaying Masterclass Game & TEAM SPIRIT 🙇♂️🙇♀️
Job Done Guys
MISSION ACHIEVED 😎#IndiaontheRise pic.twitter.com/B5Y3n5myEk
अन्य न्यूज़