युवराज से सहमत हूं, मौजूदा भारतीय टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी: गौतम गंभीर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 11 2020 10:31PM
पूर्व आल राउंडर युवराज ने हाल में कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादा आदर्श खिलाड़ी नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि मैं युवराज से सहमत हूं कि मौजूदा भारतीय टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी है।
नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को कहा कि वह अपने साथी युवराज सिंह की बात से सहमत हैं कि मौजूदा टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी है। पूर्व आल राउंडर युवराज ने हाल में कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा मौजूदा भारतीय टीम में ज्यादा आदर्श खिलाड़ी नहीं हैं। गंभीर ने कहा कि मैं युवराज से सहमत हूं कि मौजूदा भारतीय टीम में आदर्श खिलाड़ियों की कमी है।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो पर कहा कि जैसे 2000 में हमारे सामने टीम का मार्गदर्शन करने के लिये द्रविड़, कुंबले, लक्ष्मण, सौरव और सचिन जैसे खिलाड़ी थे। गंभीर ने कहा कि आपके साथ सीनियर खिलाड़ियों का होना भी अहम है जो मुश्किल दौर में आपकी मदद कर सकते हैं। इस समय मुझे नहीं लगता कि भारतीय खेमे में ज्यादा सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपने निजी हितों को अलग रखकर युवाओं की मदद करेंगे।One of the things that I am doing during the #Lockdown is stay connected with my beloved game through #CricketConnected. Watch me today at 7 PM & 9 PM on Star Sports Network & Disney+ Hotstar in the grand company of @VVSLaxman281 @KrisSrikkanth @jatinsapru @StarSportsIndia pic.twitter.com/Bs5yKgzgFE
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 11, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़