किसी का कॅरियर परफेक्ट नहीं होता, गलतियों से सीखते हैं: रॉस टेलर

happy-with-what-i-achieved-in-my-career-says-ross-taylor
[email protected] । Feb 14 2020 2:53PM

अपने कॅरियर का सौवां टेस्ट खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि अपनी गलतियों से वह सबक सीखते आये हैं। यह पूछने पर कि सौ टेस्ट की उनके लिये क्या अहमियत है, उन्होंने कहा ,‘‘ शायद अब बूढा हो गया है। लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों से खुश हूं।’’

हैमिल्टन। अपने कॅरियर का सौवां टेस्ट खेलने जा रहे न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने कहा कि अपनी गलतियों से वह सबक सीखते आये हैं। उनसे अधिक टेस्ट न्यूजीलैंड के लिये सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी ने खेले हैं । वह भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के जरिये टेस्ट मैचों का शतक पूरा करेंगे । उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ किसी का कॅरियर परफेक्ट नहीं होता । कई बार आप नाकाम रहते हैं । गलतियां और हालात आपको परिपक्व बनाते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले की हालात में सुधार

यह पूछने पर कि सौ टेस्ट की उनके लिये क्या अहमियत है, उन्होंने कहा ,‘‘ शायद अब बूढा हो गया है । लेकिन मैं अपनी उपलब्धियों से खुश हूं।’’टेलर ने कहा ,‘‘ एक बल्लेबाज के तौर टेस्ट क्रिकेट और क्रिकेट में मैने कई उतार चढाव देखे हैं। वेलिंगटन की मेरे दिल में खास जगह है । मैं अपने कैरियर के आखिर में इन सुनहरी यादों को सहेजकर रखूंगा।’’ उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पहले टेस्ट में जज्बात उन पर हावी होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘आखिर में तो यह एक मैच ही है जिसमें आपकी कोशिश टीम को जिताने की होती है । इसी का पूरा मजा लेना है । मैदान पर उतरने के बाद हर खिलाड़ी यही करना चाहता है ।’’

इसे भी पढ़ें: मैदान में आमने-सामने होंगे क्रिकेट के पुराने दो धुरंधर, जानिए कब और कहां होगा मैच

टेलर ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय पत्नी विक्टोरिया को देते हुए कहा कि मेरी पत्नी विक्टोरिया के लिये तीन बच्चों को अकेले पालना आसान नहीं था। हम इतना समय खेलते हैं लेकिन जब घर पर होते हैं तो मैं उनका पिता होता हूं । मेरे बच्चे इतने बड़े हो गए हैं कि समझते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़