डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ वापसी की खुशी जताई
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन्हें आस्ट्रेलियाई साथी स्टीव स्मिथ के साथ एक साल के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया था।
नयी दिल्ली। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने कहा कि वह भले ही पिछले इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये नहीं खेले हों लेकिन वह टीम के ग्रुप चैट का हिस्सा थे और उन्हें उत्साह बढ़ाने वाले संदेश मिलते रहे थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के कारण उन्हें आस्ट्रेलियाई साथी स्टीव स्मिथ के साथ एक साल के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया था।
Great to be back here in Hyderabad with @SunRisers I can’t thank the franchise and fans enough for your loyal support over the last 12months. Time to get back into it. #orangearmy… https://t.co/8x7dGhaMNU
— David Warner (@davidwarner31) March 17, 2019
इसे भी पढ़ें: CSK पहले मैच की आमदनी पुलवामा शहीदों के परिवारों को करेगी अदा
इसके बाद दोनों खिलाड़ी पिछले आईपीएल चरण में नहीं पाये थे लेकिन वे अब 12वें चरण में खेलने के लिये तैयार हैं। वार्नर ने कहा, ‘‘यह बहुत अहम है। यह कैलेंडर में एक टूर्नामेंट ऐसा होता है जिसके लिये मैं हमेशा बेताब रहता हूं। जब मैंने शुरूआत की थी, उसके बाद से कई वर्षों तक मैंने काफी सफलता हासिल की थी।’’ उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स के मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण के समर्थन की बात करते हुए कहा, ‘‘मैं टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत के लिये तैयार हूं। लक्ष्मण बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं और वह हमेशा अच्छी चीजें कहते हैं। उन्होंने मुझे जो शब्द कहे थे, वो मेरे लिये बहुत मायने रखते हैं।’’
अन्य न्यूज़