खेलों पर कोविड-19 के प्रभाव पर स्टेन ने कहा, दुखद है कि सब कुछ ठप्प पड़ गया है

del styln

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने बढ़ते कोरोना वायरस के बीच कहा कि दुखद है कि सब कुछ ठप्प पड़ गया है। स्टेन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान से स्वदेश लौट गये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गयी उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

जोहानिसबर्ग। कोरोना वायरस के कारण पाकिस्तान में ‘होटल में कैद’ की स्थिति झेलने के बाद अब स्वदेश में आराम फरमा रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि यह दयनीय स्थिति है कि इस महामारी की वजह से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गयी हैं।

इसे भी पढ़ें: खराब फार्म और कोविड-19 ने बढ़ाया कोहली के शतक का इंतजार

स्टेन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पाकिस्तान से स्वदेश लौट गये। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घंटों में पूरी स्थिति बदल गयी उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वह पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाईटेड की तरफ से खेल रहे थे। इस लीग को सेमीफाइनल से पहले ही निलंबित कर दिया गया था। स्टेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह वास्तव में दयनीय स्थिति है सब कुछ ठप्प पड़ गया है।

इसे भी पढ़ें: कबड्डी को सरकार का पूरा समर्थन, ओलंपिक तक लेकर जाएंगे: रीजीजू

दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में हम पूर्व में संस्कृति, धर्म, जातीय पृष्ठभूमि के कारण कई तरह की परेशानियों को झेलते रहे हैं और ऐसे में हमें एक चीज साथ में लाती थी और वह था खेल। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी वह भी नहीं हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: युवेंटस के मिडफील्डर Coronavirus से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

दक्षिण अफ्रीका में हम ऐसी चीजों की तलाश करते हैं जो लोगों को एकजुट करती हो। जब खेल नहीं हो रहे हों तो अब क्या होगा। मुझे याद है कि नेल्सन मंडेला पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वास्तव में कहा था कि खेल लोगों को जिस तरह से एकजुट करता है वैसा कुछ और नहीं कर सकता। और अगर खेल हीं नहीं होंगे तो फिर मुझे नहीं पता कि हमारे पास क्या होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़