कबड्डी को सरकार का पूरा समर्थन, ओलंपिक तक लेकर जाएंगे: रीजीजू

rijiju

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि भविष्य में कबड्डी को ओलंपिक तक में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।रीजीजू ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि केंद्र सरकार स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित कर रही है और उसने कबड्डी को मान्यता दी है।

नयी दिल्ली। कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को सरकार का समर्थन होने की बात को रेखांकित करते हुए युवा एवं खेल मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि भविष्य में कबड्डी को ओलंपिक तक में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: युवेंटस के मिडफील्डर Coronavirus से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रीजीजू ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि केंद्र सरकार स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित कर रही है और उसने कबड्डी को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि कबड्डी को भविष्य में ओलंपिक खेलों तक लेकर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फुर्सत में बैठे नजर आए गांगुली, कहा- याद नहीं है कि पिछली बार कब फ्री था

इसके साथ ही उन्होंने ए गणेशमूर्ति के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि खेलों में चयन प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है और यह पारदर्शी होने के साथ ही इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। रीजीजू ने कहा कि खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में सरकार का कोई दखल नहीं होता है और यह पूरा काम विभिन्न खेल संघों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और राष्ट्रीय स्तर तक के खेल आयोजनों में खिलाड़ियों का चयन निष्पक्षता के साथ किया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़