मोटो रेसर संतोष की हालात में आया सुधार, जल्द हो सकती है भारत वापसी

CS Santosh

भारतीय राइडर सीएस संतोष चिकित्सकों की निगरानी में है।स्कैन और आकलन के आधार पर उन्हें भारत आने की मंजूरी दे दी गई है, जहां वह स्थानीय चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।’’ सैतीस साल के संतोष डकार रैली के दौरान बीते बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आयी थी।

नयी दिल्ली। सऊदी अरब में चल रहे डकार रैली के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले हीरो मोटोस्पोर्ट्स के भारतीय राइडर सीएस संतोष अभी चिकित्सकों की ‘निगरानी’ में रहेंगे लेकिन वह भारत के लिए उड़ान भर सकते हैं। हीरो मोटोस्पोर्ट्स ने मंगलवार को बताया , ‘‘संतोष की स्थिति स्थिर है और चिकित्सक उस पर नजर रखे हुए हैं। स्कैन और आकलन के आधार पर उन्हें भारत आने की मंजूरी दे दी गई है, जहां वह स्थानीय चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।’’ सैतीस साल के संतोष डकार रैली के दौरान बीते बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आयी थी।

इसे भी पढ़ें: वापसी के साथ पहले ही दौर में हारी पीवी सिंधू,साइना नेहवाल टूर्नामेंट से बाहर

दुर्घटना के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से जेद्दाह के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बयान के मुताबिक, ‘‘ उन्हें नींद की स्थिति में भारत लाया जाएगा ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। यह एक बहुत ही सकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि वह अब अपने परिवार और परिचितों के साथ रहेंगे।’’ यह दुर्घटना उसी मार्ग पर हुई थी जिसमें हीरो मोटोस्पोर्ट्स के राइडर पाउलो गोंसालवेज का पिछले साल रैली के दौरान ही दुर्घटना में निधन हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़