अश्विन के बटलर को मांकड़िंग करने पर क्रिकेट जगत की मिली जुली प्रतिक्रिया
आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, ''''अश्विन को दोष मत दीजिये। यह नियमों के दायरे में है। यदि ऐसा है तो खेलभावना के विपरीत कैसे है। नियम बनाने वाले प्रशासक इसके लिये दोषी हैं।’’
नयी दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन द्वारा राजस्थान रायल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकड़िंग करने के बाद खेलभावना को लेकर बहस शुरू हो गई है और इसमें दिग्गज क्रिकेटरों की अलग अलग राय है। अश्विन ने सोमवार को आईपीएल के मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी। रायल्स वह मैच 14 रन से हार गए। वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है। यह खेल के नियमों के दायरे में है लेकिन इसे खेलभावना के विपरीत माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: बटलर के विवादित विकेट पर रहाणे ने कहा, मैच रैफरी तय करेंगे
अश्विन का आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों मिशेल जानसन और डीन जोंस ने समर्थन किया लेकिन राजस्थान रायल्स के ब्रांड दूत और महान स्पिनर शेन वार्न तथा इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी आलोचना की। जानसन ने ट्विटर पर लिखा, ''मांकड़िंग कोई धोखेबाजी नहीं है और ना ही खेलभावना के विपरीत है। मैं अगर ऐसा करूंगा तो बल्लेबाज को चेतावनी दूंगा लेकिन बल्लेबाज को भी क्रीज के भीतर रहना चाहिये। यह टेनिस में अंडरआर्म सर्विस की तरह है।’’
Good point here https://t.co/oaHCUqxzBC
— Mitchell Johnson (@MitchJohnson398) March 26, 2019
आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, ''अश्विन को दोष मत दीजिये। यह नियमों के दायरे में है। यदि ऐसा है तो खेलभावना के विपरीत कैसे है। नियम बनाने वाले प्रशासक इसके लिये दोषी हैं।’’ मोर्गन ने कहा कि अश्विन ने युवा पीढी के सामने गलत मिसाल पेश की है। उन्होंने लिखा, ‘‘जो मैने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा। युवा खिलाड़ियों के लिये गलत मिसाल कायम की गई। अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा।’’
Thanks SD.. exactly my take. Though I would not have done it! https://t.co/I7mS7F9frh
— Dean Jones (@ProfDeano) March 26, 2019
इंग्लैंड के बल्लेबाज जासन राय ने कहा, ‘‘अश्विन यह स्तब्ध करने वाला बर्ताव था। बहुत निराशाजनक।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा, ‘‘जोस बटलर को पहले चेताया गया होता तो इसमें कोई बुराई नहीं थी। उसने ऐसा नहीं किया तो वह सरासर गलत है। देखते हैं कि अब आईपीएल में ऐसा कितनी बार होता है।’’ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्काट स्टायरिस ने कहा, ‘‘यह बटलर या अश्विन किसी की गलती नहीं है। टीवी अंपायर ने गलती की क्योंकि यह डैड बाल होनी चाहिये थी।’’
अन्य न्यूज़