क्रिकेट दोबारा कब शुरू होना चाहिए? युवराज सिंह का आया ये जवाब

yuvraj singh

युवराज ने बीबीसी पर ‘ द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।’’

नयी दिल्ली। भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिये , जब कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाये क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिये सर्वोपरि होनी चाहिये। सभी खेलों की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद है।ऐसे में विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं। युवराज ने बीबीसी पर ‘ द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: नहीं गिरा हमारा मनोबल, पिछले साल के प्रदर्शन से ले रहे हैं प्रेरणा- नवजोत कौर

विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा। उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिये खेले, उस पर काफी दबाव रहता है। ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा।’’ युवराज ने कहा ,‘‘ जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे , पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपका केला खाने का मन है लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं , मुझे नहीं खाना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे। आपका ध्यान खेल पर होना चाहिये। यह मेरी राय है। इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़