चीनी ताइपै एशियाई कप के लिये पहुंचने वाली पहली टीम, भारतीय टीम की उड़ान में विलंब

Chinese Taipei becomes first team to arrive for Asian Cup

चीनी ताइपै एशियाई कप के लिये पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।भारतीय टीम की कोच्चि से उड़ान में विलंब हो गया। भारतीय टीम ब्राजील दौरे के बाद से कोच्चि में अभ्यास शिविर में है। उसकी उड़ान में विलंब होने से शाम का मीडिया सत्र स्थगित कर दिया गया है।

मुंबई। कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर आशंकाओं के बीच चीनी ताइपै की टीम एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल के लिये यहां पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जबकि भारतीय टीम की कोच्चि से उड़ान में विलंब हो गया। भारतीय टीम ब्राजील दौरे के बाद से कोच्चि में अभ्यास शिविर में है। उसकी उड़ान में विलंब होने से शाम का मीडिया सत्र स्थगित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने स्वीकारा, ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए दी थी गलत सूचना

भारत को ईरान (20 जनवरी), चीनी ताइपै (23 जनवरी) और चीन (26 जनवरी) से खेलना है। भारत 1980 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा हे और इसके जरिये उसकी नजरें 2023 फीफा विश्व कप में जगह बनाने पर है। टूर्नामेंट के मेजबानों में पुणे के बाहर स्थित बालेवाड़ी खेल परिसर भी है जहां 2008 राष्ट्रमंडल युवा खेल समेत कई बड़े टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़