फुटबॉल खिलाड़ियों से परेशान ब्रिटिश सरकार, कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की दी चेतावनी
ब्रिटिश सरकार ने प्रीमियर लीग खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।खेलमंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने बुधवार को ट्वीट किया कि ‘ देश में सभी को अपने तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। फुटबॉलर भी अपवाद नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल फुटबॉल पर भी लागू होता है।’
लंदन। फुटबॉल खिलाड़ियों के मैदान पर जश्न मनाते हुए गले लगने और चुंबन देने से परेशान ब्रिटिश सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिये खिलाड़ियों को इससे गुरेज रखने के लिये कहा है। प्रीमियर लीग टीमों में कोरोना संक्रमण के कारण कई मैच स्थगित करने पड़े हैं। इस मद्देनजर खेलमंत्री नाइजेल हडलस्टोन ने बुधवार को ट्वीट किया ,‘‘ देश में सभी को अपने तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। फुटबॉलर भी अपवाद नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल फुटबॉल पर भी लागू होता है।’’
Everyone in the country has had to change the way they interact with people and ways of working. Footballers are no exception.
— Nigel Huddleston MP #StayAtHome (@HuddlestonNigel) January 13, 2021
Covid secure guidelines exist for football. Footballers must follow them and football authorities enforce them - strictly.https://t.co/wDbzQunHy1 pic.twitter.com/W3S30m85LH
इसे भी पढ़ें: मोटो रेसर संतोष की हालात में आया सुधार, जल्द हो सकती है भारत वापसी
हडलस्टोन ने इस ट्वीट के साथ वह खबर भी लिंक की है जिसमें लीग ने क्लबों को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को हाथ मिलाने, हाई फाई और गले लगने से बचने के लिये कहा था। शेफील्ड युनाइटेड और मैनचेस्टर युनाइटेडमें खिलाड़ियों ने यह चेतावनी नहीं मानी और गोल करने पर पुराने अंदाज में ही जश्न मनाते पाये गए।
अन्य न्यूज़