आईपीएल में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण: बासिल थम्पी

bowling-in-ipl-is-challenging-says-basil-thampi
[email protected] । Mar 19 2019 3:32PM

आईपीएल का बारहवां सत्र 23 मार्च से शुरू होगा। थम्पी ने कहा ,‘मैं आगामी सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन करना चाहता हूं। सबसे अहम है कि मौका मिलने पर मैं टीम के लिये अच्छा खेलूं। मैने इस टीम से बहुत कुछ सीखा है।’’

मुंबई। केरल के युवा तेज गेंदबाज बासिल थम्पी का मानना है कि आईपीएल से उन्हें दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी का आत्मविश्वास मिला है क्योंकि इस लीग में गेंदबाजी करना अधिक चुनौतीपूर्ण है। पिछले दो सत्र में गुजरात लायंस के साथ रहे हम्पी अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह बल्लेबाजों का खेल है और हम सभी यह जानते हैं। हमारे भीतर गेंदबाजी का आत्मविश्वास होना चाहिये। पिछले तीन साल में मुझे हर बल्लेबाज को गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिला हे। मुझे जब भी गेंद मिलती है, मैं अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: गहलोत बोले- 2019 में मोदी जीते तो देश में नहीं होगा अगला आम चुनाव

आईपीएल का बारहवां सत्र 23 मार्च से शुरू होगा। थम्पी ने कहा ,‘मैं आगामी सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन करना चाहता हूं। सबसे अहम है कि मौका मिलने पर मैं टीम के लिये अच्छा खेलूं। मैने इस टीम से बहुत कुछ सीखा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़