बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम ने बदलाव के लिये समय मांगा

a

तमीम को पिछले सप्ताह मशरेफी मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘आपको धैर्य रखना होगा।

ढाका। (एएफपी) बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम के नव नियुक्त कप्तान तमीम इकबाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें अपनी भूमिका में बदलाव लाने के लिये कुछ वक्त चाहिए। तमीम को पिछले सप्ताह मशरेफी मुर्तजा की जगह कप्तान बनाया गया। मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के बाद अपना पद छोड़ दिया था। तमीम ने ढाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘आपको धैर्य रखना होगा।

हमारे प्रशंसकों को भी संयम बरतना होगा। मैं टीम के हित में जो भी सर्वश्रेष्ठ हो उसे करने की कोशिश करूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी से जिम्मा संभाला है। सीधे उनके स्तर पर पहुंचना मुश्किल है। मैं इसे अच्छी तरह से समझता हूं।

इसे भी पढ़ें: कोई नहीं जानता, कब शुरू होगा IPL टूर्नामेंट, जानिए टीम मालिकों ने क्या-क्या कहा

उन्होंने कई साल तक हमारी अगुवाई की। हमने उनकी अगुवाई में कई उपलब्धियां हासिल की। अगर आप मुझसे उस स्तर तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं तो यह मेरे साथ अनुचित होगा।

इसे भी पढ़ें: BCCI ने ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच निलंबित किये

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़