ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वार्नर के बायकॉट की खबरों को बताया गलत

australian-bowler-told-news-about-warner-boycott

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाजों ने रविवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया था कि गेंद से छेडछाड़ मामले में आरोपी डेविड वार्नर को अगर टीम से बाहर नहीं किया जाता तो वे अगले टेस्ट मैच का बहिष्कार करते।पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेडछाड़ करने के मामले में वार्नर को मुख्य आरोपी माना गया था।

सिडनी।ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाजों ने रविवार को उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा गया था कि गेंद से छेडछाड़ मामले में आरोपी डेविड वार्नर को अगर टीम से बाहर नहीं किया जाता तो वे अगले टेस्ट मैच का बहिष्कार करते।पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेडछाड़ करने के मामले में वार्नर को मुख्य आरोपी माना गया था। इस योजना में सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट और तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ भी शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: CSK टीम में चोटिल लुंगी एनगिडी की जगह पर होंगे ये खिलाड़ी

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक वार्नर को टीम से नहीं हटाने की स्थिति में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चौथे टेस्ट का बहिष्कार करने का मन बना लिया था।रविवार को हालांकि चारों गेंदबाजों की ओर से बयान जारी कर बहिष्कार की खबरों को गलत करार दिया गया। खास बात यह है कि एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब वार्नर और स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एमसीसी के बदले बोल, अश्विन के मांकड़िंग को खेल भावना के खिलाफ बताया

बयान में कहा गया, ‘‘ लेख में दावा किया गया कि वार्नर के टीम में रहने पर हमने चौथे टेस्ट का बहिस्कार करने का मन बनाया था। यह पूरी तरह से गलत है।’’उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम सभी का ध्यान एक साथ आगे बढ़ने पर और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप तथा एशेज के लिए तैयार करने पर है।’’ 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़