आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आपात मध्यस्थता का आग्रह किया
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की यूनियन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड से 30 जून की समयसीमा से पहले वेतन को लेकर चल रही कड़वाहट को दूर करने के लिये आपात मध्यस्थता का आग्रह किया।
सिडनी। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की यूनियन ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड से 30 जून की समयसीमा से पहले वेतन को लेकर चल रही कड़वाहट को दूर करने के लिये आपात मध्यस्थता का आग्रह किया। आस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन (सीए) ने कहा कि सीए के मुख्य मध्यस्थ केविन रोबर्ट्स के जरिये संचालन संस्था के साथ बातचीत नाकाम रही है और खिलाड़ी इस गतिरोध से निराश हैं। सीए ने अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने नये प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो वह इस महीने के आखिर में उनके वर्तमान वित्तीय करार के समाप्त होने के बाद उन्हें वेतन का भुगतान नहीं करेगा। नये प्रस्तावों में राजस्व साझा करने की व्यवस्था को समाप्त करना है जो कि पिछले 20 वर्षो से चली आ रही है।
एसीए अध्यक्ष ग्रेग डायर ने बयान में कहा, 'तीस जून की समयसीमा में अब केवल सात दिन का समय बचा है और इसलिए एसीए ने सीईओ स्तर पर आपात मध्यस्थता की अपील की है। इससे एसीए विवाद सुलझाने के लिए रास्ता ढूंढना जारी रखेगा। हम खेल और खिलाड़ियों के लिये कर्तव्य की भावना से प्रेरित और वर्तमान प्रक्रिया से निराश हैं।' आस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वार्नर ने पहले ही संकेत दे दिया था कि खिलाड़ी नहीं झुकेंगे जिससे बांग्लादेश और भारत के आगामी दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला पर खतरा मंडरा रहा है।
अन्य न्यूज़