Asian Games में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने के टॉप दावेदार, देखें पूरी डिटेल्स

Asian Games 2023 top contenders to win gold medal for India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 20 2023 12:53PM

23 सितंबरे से चीन के हांगझू में एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस इवेंट में खेले जा रहे खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 656 एथलीट करेंगे।

चीन के हांगझू में 23 सितंबरे से एशियन गेम्स का आगाज होने जा रहा है। वहीं इस इवेंट में खेले जा रहे खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 656 एथलीट करेंगे। इस बार भारत की ओर से सबसे बड़ा दल देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। इन गेम्स में नीरज चोपड़ा से लेकर बजरंग पूनिया जैसे एथलीट हिस्सा ले रहे हैं जो देश के लिए पदक ला सकते हैं। 

नीरज चोपड़ा

मेडल के सबसे बड़े दावेदार के रूप में नीरज चोपड़ा पहले नंबर पर हैं। टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 25 वर्षीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी ने इस सीजन में जैवलिन थ्रो में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने डायमंड लीग में 88.67 मीटर और 87.66 मीटर थ्रो किया था। वहीं, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी उन्होंने 88.17 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

 

 मीराबाई चानू

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का है। टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडललिस्ट 49 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेंगी। 29 वर्षीय खिलाड़ी का लक्ष्य सीधा गोल्ड मेडल होगा। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाती हैं तो भारत के लिए इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली वेटलिफ्टर बन जाएंगी। मीराबाई ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती है। वहीं, उनके करियर में अभी तक एशियन गेम्स का मेडल है जो उन्होंने अभी तक नहीं जीता है।

 

 बजरंग पूनिया

एशियन गेम्स में पिछले सत्र में कुश्ती में भारत की ओर से एकमात्र खिलाड़ी बजरंग पूनिया ही गोल्ड मेडल हासिल करने वाले पहलवान थे। बजरंग ने टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। इसके बाद अब उनका लक्ष्य हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स में गोल्ड जीतना है। वहीं रवि दहिया एशियन गेम्स के लिए क्वालिफाई करने में असफल रहे थे। ऐसे में देश की नजरें सिर्फ बजरंग पूनिया पर टिकी हैं। बता दें कि, बजरंग को ट्रायल में छूट मिली थी। 

निखत जरीन 

27 वर्षीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन एशियन गेम्स में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने भारत की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज बनकर अभरी हैं। वर्ल्ड चैंपियशिपन 2022 में चैंपियन बनकर उन्होंने काफई सुर्खियां बटोरी थईं। वहीं इसी साल उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा वो साल के शुरुआत में वर्ल्ड चैंपियशिप टाइटल को बचाने में भी कामयाब रही हैं। जिसके बाद एशियन गेम्स में भी उनसे गोल्ड की उम्मीदें की जा रही हैं। 

 

प्रणय 

भारतीय शटलर प्रणय इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। बीडब्लूएफ टूर में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रैंकिंग में काफी सुधार किया है। साल की शुरुआत में प्रणय ने मलेशियाई मास्टर्स खिताब अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहे। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में उन्होंने ब्रांज मेडल अपने नाम किया था। बैडमिंटन ही एकमात्र खेल है जो अबतक एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रहा है। ऐसे में शटलर प्रणय से एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल की उम्मदें हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़