IPL में वापसी के बाद वॉर्नर ने अपने आपको साबित किया है: टॉम मूडी
वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था।वॉर्नर ने आईपीएल में पिछले तीन मैचों में सनराइजर्स की तरफ से 85, 69 और 100 रन बनाये और मूडी ने कहा कि इस आस्ट्रेलियाई ने निलंबन के दौरान मानसिक और तकनीकी पहलुओं पर काम किया।
नयी दिल्ली।सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने बुधवार को कहा कि डेविड वॉर्नर ने 12 साल के प्रतिबंध के दौरान अपने खेल के मानसिक और तकनीकी पहलू पर काम किया और गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद सफल वापसी के लिये जबर्दस्त जज्बा दिखाया।
इसे भी पढ़ें: मुंबई ने बड़ी जीत से रोका चेन्नई का विजय रथ, हार्दिक पंड्या चमके
वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था।वॉर्नर ने आईपीएल में पिछले तीन मैचों में सनराइजर्स की तरफ से 85, 69 और 100 रन बनाये और मूडी ने कहा कि इस आस्ट्रेलियाई ने निलंबन के दौरान मानसिक और तकनीकी पहलुओं पर काम किया।
इसे भी पढ़ें: पंत को धोनी से तुलना करके उसे दबाव में नहीं लाना चाहिए: कपिल देव
मूडी ने कहा, ‘‘वह 12 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहा लेकिन डेविड वॉर्नर वापसी के लिये छह महीने से तैयारियां कर रहा था।’’उन्होंने कहा, ‘‘उसने 12 महीने में दो फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उसने सिडनी में क्लब क्रिकेट खेली। ठीक है कि इन मैचों का स्तर वैसा नहीं था लेकिन उसने मानसिक और तकनीकी पहलुओं पर अधिक ध्यान दिया।’’
अन्य न्यूज़