इस बार मदर्स डे पर दें कुछ खास टेक गिफ्ट्स
हम सभी लोगों की ज़िदंगी में मां का कितना अहम रोल है इसे शायद ही बयां किया जा सकता है। वैसे, मां को मनाने या खुश करने के लिए किसी एक खास दिन की ज़रूरत नहीं बल्कि हर दिन किया जा सकता है।
हम सभी लोगों की ज़िदंगी में मां का कितना अहम रोल है इसे शायद ही बयां किया जा सकता है। वैसे, मां को मनाने या खुश करने के लिए किसी एक खास दिन की ज़रूरत नहीं बल्कि हर दिन किया जा सकता है। इंटरनैशनल मदर्स डे मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाता है और इस बार यह दिन 13 मई को मनाया जा रहा है। यह खास दिन सभी मॉम्स को समर्पित है। और ऐसे में अगर इस दिन को आप, अपनी मां के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो उनके लिए कुछ खास कर सकते हैं। मां के लिए वैसे तो आपका प्यार, आपका समय, आपकी केयरिंग ही काफी है लेकिन आप चाहें तो उन्हें तोहफे देकर उनकी ज़रूरत भी पूरा कर सकते हैं।
अपनी मां की पसंद व ज़रूरत के अनुसार आप अपने गिफ्ट का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे में हमारी सलाह होगी कि आप उन्हें कोई गैजेट गिफ्ट करें, जो उनका मनोरंजन करने के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखे या उनके घर के काम में भी मदद कर सके।
तो चलिए नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ खास गैजेट्स पर जो आपकी मां के काम भी आएंगे और पसंद भी-
1. मोबाइल फोन- मां को तोहफा देने के लिए स्मार्टफोन से अच्छा व बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता। आजकल, मार्केट में स्मार्टफोन्स की बहुत वैराइटी मौजूद है। आप अपने बजट के अनुसार अपनी मां को ब्रांडेड मोबाइल दिला सकते हैं। ताकि वो व्हॉट्सएप्प, फेसबुक, विडियोज़ व गूगल कर सकें। आप चाहें तो मोटोरोला, सैमसंग, एमआई, वीवो आदि जैसे स्मार्टफोन के विकल्प देख सकते हैं।
2. गूगल होम मिनी- अपनी मां के लिए घर ले आइये गूगल होम मिनी और बनाएं उनके काम को और भी आसान। क्योंकि यह डिवाइस आपकी मां के लिए उनके फेवरेट गाना बजा सकता है, उनके लिए खाने की रेसिपी पढ़ सकता है, हेल्थ टिप्स दे सकता है और साथ ही उबर कैब भी बुक करा सकता है। यह डिवाइस तीन रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4,499 रुपये है।
3. किंडल- अगर आपकी मां को मैग्ज़ीन, किताब या खबरें पढ़ने का शौक है तो उनके लिए किंडल अच्छा ऑप्शन है। जहां किंडल पेपरवाह्इट की कीमत 10,999 रुपये से शुरू है वहीं किंडल ई-रीडर आपको 5,999 रुपये में मिल जाएगा। इसका डीज़ाइन पतला व हल्का होता है ताकि आपको किताब पढ़ने जैसा ही फील आए। इसकी दमदार बैटरी एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक चलती है।
4. फिटनेस बैंड- मां हमारा ख्याल रखती है, अब समय है कि हम उनका ख्याल रखें। डिजिटल के इस दौर में आप अपनी मां को फिटनेस बैंड दे सकते हैं ताकि सेहत का ध्यान रखा जा सके। इस वॉच के ज़रिये आपकी मां फिट और एक्टिव के साथ स्टाइलिश भी नज़र आएंगी। आप चाहें तो ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई ब्रैंड जैसे एमआई, एप्पल, लेनोवो, फास्टट्रैक आदि के फिटनेस बैंड के ऑप्शन्स तलाश कर सकते हैँ। हां, मगर ध्यान रहे कि आपकी मां इसे पहनें ज़रूर !
5. ऐमाज़ॉन एको स्पॉट- आपकी मां के लिए ऐमाज़ॉन का एको स्पॉट एक बेहतरीन व नए ज़माने का गिफ्ट हो सकता है। ये डिवाइस एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है जो आपकी मां के काम में मदद करेगा। इसके अलावा इसमें सर्कुलर स्क्रीन है, जिसके ज़रिये आप विडियो, न्यूज़ बुलेटिन, गाने आदि देख व सुन सकते हैं। यह एको स्पॉट आपकी मां के कई काम सिर्फ बोलने पर कर सकता है। इस डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये है।
6. फ्युजिफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 कैमरा- अपने खास पलों को संजो कर रखने वालों के लिए यह तोहफा बेहतरीन है। क्योंकि यह एक अच्छी फोटो खींचने के साथ-साथ तुरंत प्रिंट करके भी देता है। यह एक सिंपल, मज़ेदार व आसानी से कैरी होने वाला कैमरा है जो पोर्टरेट्स खींचने के लिए परफैक्ट है। यह इंस्टैंट कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है और इसमें दो AA- साइज़ के बैटरी लगते हैं। इस फ्युजिफिल्म इंस्टैक्स मिनी 8 कैमरे की कीमत 3699 रुपये से शुरू होती है।
तो यह थे कुछ लेटेस्ट व कूल तोहफे आपकी मां के लिए जिसके इस्तेमाल करने से वो, आपकी तरह 'कूल' मॉम बन जाएंगी।
- शैव्या शुक्ला
अन्य न्यूज़