Bank Holiday January: जनवरी में 15 दिन तक नहीं होगा बैंक का काम, होने वाली हैं इतनी छुट्टियां
जनवरी में कुल 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाला है। इस दौरान दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हरेक हफ्ते के साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन भी शामिल है। जनवरी में एक जनवरी को ही कई बैंकों में छुट्टी रहने वाली है जो कि नए साल के लिए होगी।
नया साल 2025 जल्द ही शुरू होने वाला है। जनवरी के महीने में इस बार कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाला है। जनवरी में कितने दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे ये जानना काफी जरुरी है ताकि बैंक बंद होने के कारण परेशानी ना हो। आप पहले ही अपने बैंक संबंधित कामों को निपटा लें।
जानकारी के मुताबिक जनवरी में कुल 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाला है। इस दौरान दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हरेक हफ्ते के साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन भी शामिल है। जनवरी में एक जनवरी को ही कई बैंकों में छुट्टी रहने वाली है जो कि नए साल के लिए होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी में बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले है। हालांकि प्रभा साक्षी इस सूची की पुष्टी नहीं करता है। हालांकि अलग अलग बैंकों की छुट्टी अलग अलग हो सकती है। राज्यों में भी बैंकों की छुट्टियां अलग हो सकती है।
ये हैं बैंक की छुट्टियां
1 जनवरी: नया साल
2 जनवरी: मन्नम जयंती
5 जनवरी: रविवार
6 जनवरी: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
11 जनवरी: दूसरा शनिवार
12 जनवरी: रविवार और स्वामी विवेकानन्द जयंती
14 जनवरी: मकर संक्रांति और पोंगल
15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति
16 जनवरी: उज्जवर तिरुनल
19 जनवरी: रविवार
22 जनवरी: इमोइन
23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी: चौथा शनिवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
30 जनवरी: सोनम लोसर
बता दें कि अब तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अवकाश की लिस्ट की जानकारी नहीं दी है। जनवरी में होने वाले अवकाश का पूरा शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बैंक बंद होने के कारण आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छुट्टियों के दौरान बैंक ऑपरेशनल नहीं होता है। ऐसे में छुट्टियों की पुष्टि नजदीकी बैंक से करें।
अन्य न्यूज़