राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव (2021) के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
विज्ञान फिल्म महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कोटियों में चुनी हुई उत्कृष्ट फिल्मों को कुल 18 लाख रुपये के विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें बीवर अवार्ड्स, टेक्निकल एक्सीलेंस अवार्ड्स, स्पेशल जूरी अवार्ड्स, पूनम चौरसिया मेमोरियल अवार्ड और डेस्टिनेशन गुजरात अवार्ड्स शामिल हैं।
विज्ञान प्रसार, जो केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक स्वायत्त संस्थान है, ने गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में 01 दिसंबर से 05 दिसंबर 2021 तक आयोजित होने वाले 11वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के लिए प्रविष्टियां मंगायी हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘अपशिष्ट जल से ऊर्जा बनाने में अधिक सक्षम है पौधा-आधारित माइक्रोबियल फ्यूल सेल’: अध्ययन
इस पाँच दिवसीय फिल्म समारोह की विषयवस्तु मुख्य रूप से ‘पिछले 75 वर्षों में वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी आधारित विकास’, ‘पर्यावरण एवं संधारणीयता’, और ‘महामारी के दौरान विज्ञान’ पर केंद्रित है। जबकि, उप-विषयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, नवाचार, ऊर्जा, पर्यावरण, जल, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, जीवनी, उभरता विज्ञान, कृषि, पारंपरिक ज्ञान और विज्ञान के इतिहास सहित कई मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
इस विज्ञान फिल्म महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कोटियों में चुनी हुई उत्कृष्ट फिल्मों को कुल 18 लाख रुपये के विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें बीवर अवार्ड्स, टेक्निकल एक्सीलेंस अवार्ड्स, स्पेशल जूरी अवार्ड्स, पूनम चौरसिया मेमोरियल अवार्ड और डेस्टिनेशन गुजरात अवार्ड्स शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के परीक्षण के लिए नई प्रयोगशाला स्थापित
महोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के तहत वृत्तचित्र, डॉक्यू-ड्रामा, एनीमेशन और फिक्शन / साइंस फिक्शन फिल्में शामिल और प्रदर्शित होंगी। अन्य बातों के अलावा, विज्ञान फिल्म निर्माण पर कार्यशालाएं, पैनल चर्चा और गोलमेज बैठकें होंगी। वैज्ञानिक, विज्ञान संचारक और फिल्म निर्माता एक ही मंच पर उपलब्ध होंगे। प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2021 है।
विज्ञान प्रसार गुजरात साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी काउंसिल और गुजरात साइंस सिटी के सहयोग से सिनेमा के माध्यम से विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विज्ञान फिल्म महोत्सव से संबंधित अधिक जानकारी विज्ञान प्रसार की वेबसाइट www.vigyanprasar.gov.in पर मिल सकती है।
अन्य न्यूज़