हमारी टीम
![](/Images/team/grm.jpg)
श्री गौतम आर. मोरारका
@gmorarkaप्रधान संपादक
प्रभासाक्षी.कॉम हिंदी पोर्टल की अवधारणा और परिकल्पना श्री गौतम आर. मोरारका की ही देन है। पेशे से उद्योगपति श्री मोरारका उद्योग की दुनिया के बाहर भी अपने सरोकारों और उत्तरदायित्वों को अच्छी तरह समझते हैं और उनकी हार्दिक इच्छा है कि कोई भी भारतीय नागरिक सूचना के मूलभूत अधिकार से वंचित न हो।
सरकार की ओर से प्रदत्त प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार से चार बार सम्मानित तथा अनेक अन्य सम्मानों से अलंकृत श्री मोरारका देश के प्रमुख चीनी उद्योगों में से एक द्वारिकेश समूह के संरक्षक हैं। श्री मोरारका लंबे समय से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विकास और जनसेवा की गतिविधियों में संलग्न हैं। उन्होंने अनेक गैर-सरकारी संगठनों की स्थापना की है जिनमें सेवाज्योति, आर.आर. मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट और नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट शामिल हैं। इन संगठनों ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में जन-कल्याण के कार्यों पर व्यापक राशि का निवेश किया है और कुछ गांवों को गोद लेकर उनकी दशा सुधारने का भी प्रयास किया है। प्रभासाक्षी की टीम के सारे उत्साह और ऊर्जा के पीछे उन्हीं की प्रेरणा और प्रोत्साहन है।
![](/Images/team/neeraj.jpg)
श्री नीरज कुमार दुबे
@neerajdubeyसहयोगी संपादक
प्रभासाक्षी.कॉम में होने वाले समाचार कवरेज और राजनीतिक विश्लेषणों के लिए उत्तरदायी नीरज पोर्टल का संपादन भी करते हैं। पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय नीरज राजनीति के उतार−चढ़ावों और चाल−शह−मात को समय रहते भांपने में माहिर हैं। लगभग सभी प्रमुख राजनैतिक दलों में उनके अच्छे संपर्क हैं। उन्होंने पत्रकारिता में अपने कॅरियर की शुरूआत अपेक्षाकृत भिन्न क्षेत्र से की, और वह था− टेक्नॉलॉजी। आईटी पर मुंबई से प्रकाशित प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका 'चिप' और 'डिजिट' को उसका नया कलेवर देने और पठनीय सामग्री से समृद्ध करने में नीरज का प्रमुख योगदान रहा।
उन्हें प्रिंट, टेलीविजन और इंटरनेट तीनों तरह के समाचार माध्यमों में काम करने का अनुभव है लेकिन पहला प्यार है− आईटी। इंटरनेट पर अशालीन सामग्री की भरमार के बीच नीरज का प्रयास रहता है कि प्रभासाक्षी पर साफ-सुथरी तथा निष्पक्षतापूर्ण सामग्री का ही प्रकाशन हो। नीरज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देशभर का दौरा कर चुनावी मुद्दों से संबंधित ताजा जानकारी प्रभासाक्षी के पाठकों/दर्शकों तक पहुँचाई थी। नीरज दो लोकसभा चुनावों के दौरान पूरे भारत की यात्रा करने के अलावा विभिन्न राज्यों के चुनावों की ग्राउण्ड रिपोर्टिंग भी करते रहे हैं।
![](/Images/team/PGM.jpg)
प्रियांका मोरारका
@pinka_mडायरेक्टर
प्रियांका मोरारका प्रभासाक्षी की डायरेक्टर होने के साथ-साथ मैनेजमेंट कमेटी की मेम्बर हैं और पिछले कई सालों से टीम का संचालन कर रही हैं।
![](/Images/team/tarunvijay.jpg)
श्री तरूण विजय
स्तंभकार
श्री तरुण विजय जी प्रभासाक्षी के साथ पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से बतौर स्तम्भकार जुड़े हुए हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य और देश के जानेमाने पत्रकार श्री तरुण विजय राजनीतिक, सामाजिक तथा अन्य विषयों पर निरन्तर अपनी लेखनी के माध्यम से अलख जगाने का प्रयास करते हैं।
![](/Images/team/sudhanshu.jpg)
सुधांशु पाठक
@Spathak76![](/Images/team/neha.jpg)
नेहा मेहता
@IamNehaMehta![](/Images/team/ankit.jpg)
अंकित सिंह
@raj29sahil![](/Images/team/renu.jpg)
रेनू तिवारी
@RenuTiw88754945![](/Images/team/abhinay.jpg)
अभिनय आकाश
@abhinayaakash![](https://images.prabhasakshi.com/2022/11/2022_11$2022111812411531646_144_userprofilepicture.jpg)
रितिका कमठान
@KamthanRitika![](https://www.prabhasakshi.com/Images/team/ekta.jpg)
एकता
@_sur_mun_![](https://www.prabhasakshi.com/Images/team/divyanshi.jpg)
दिव्यांशी भदौरिया
@Miss_Bhadauria![](/Images/team/vijay.jpeg)
विजय कुमार
![](/Images/team/somendra.jpg)
सोनेंद्र सिंह भदौरिया
![](/Images/team/monika-singh.jpg)
मोनिका सिंह
![](https://www.prabhasakshi.com/Images/team/sumit-nirwal.jpg)
सुमित निर्वाल
@sumitnirwal007![](/Images/team/ajaykumar.jpg)
अजय कुमार
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार लखनऊ में बतौर प्रभासाक्षी के ब्यूरो चीफ के नाते राज्य के राजनीतिक घटनाक्रमों पर समाचार भेजने के अलावा राजनीतिक, सामाजिक घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण तो करते ही हैं साथ ही साक्षात्कार तथा विशेष कार्यक्रमों के जरिये भी राज्य की ताजा राजनीतिक हलचलों से पाठकों/दर्शकों को रूबरू कराते हैं।