हमारी टीम

श्री नीरज कुमार दुबे
@neerajdubeyसहयोगी संपादक
प्रभासाक्षी.कॉम में होने वाले समाचार कवरेज और राजनीतिक विश्लेषणों के लिए उत्तरदायी नीरज पोर्टल का संपादन भी करते हैं। पिछले दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय नीरज राजनीति के उतार−चढ़ावों और चाल−शह−मात को समय रहते भांपने में माहिर हैं। लगभग सभी प्रमुख राजनैतिक दलों में उनके अच्छे संपर्क हैं। उन्होंने पत्रकारिता में अपने कॅरियर की शुरूआत अपेक्षाकृत भिन्न क्षेत्र से की, और वह था− टेक्नॉलॉजी। आईटी पर मुंबई से प्रकाशित प्रसिद्ध हिंदी पत्रिका 'चिप' और 'डिजिट' को उसका नया कलेवर देने और पठनीय सामग्री से समृद्ध करने में नीरज का प्रमुख योगदान रहा।
उन्हें प्रिंट, टेलीविजन और इंटरनेट तीनों तरह के समाचार माध्यमों में काम करने का अनुभव है लेकिन पहला प्यार है− आईटी। इंटरनेट पर अशालीन सामग्री की भरमार के बीच नीरज का प्रयास रहता है कि प्रभासाक्षी पर साफ-सुथरी तथा निष्पक्षतापूर्ण सामग्री का ही प्रकाशन हो। नीरज ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देशभर का दौरा कर चुनावी मुद्दों से संबंधित ताजा जानकारी प्रभासाक्षी के पाठकों/दर्शकों तक पहुँचाई थी। नीरज दो लोकसभा चुनावों के दौरान पूरे भारत की यात्रा करने के अलावा विभिन्न राज्यों के चुनावों की ग्राउण्ड रिपोर्टिंग भी करते रहे हैं।

श्री तरूण विजय
स्तंभकार
श्री तरुण विजय जी प्रभासाक्षी के साथ पिछले डेढ़ दशक से ज्यादा समय से बतौर स्तम्भकार जुड़े हुए हैं। पूर्व राज्यसभा सदस्य और देश के जानेमाने पत्रकार श्री तरुण विजय राजनीतिक, सामाजिक तथा अन्य विषयों पर निरन्तर अपनी लेखनी के माध्यम से अलख जगाने का प्रयास करते हैं।

सुधांशु पाठक
@Spathak76
नेहा मेहता
@IamNehaMehta
अंकित सिंह
@raj29sahil
रेनू तिवारी
@RenuTiw88754945
अभिनय आकाश
@abhinayaakash
रितिका कमठान
@KamthanRitika
एकता
@_sur_mun_
दिव्यांशी भदौरिया
@Miss_Bhadauria
विजय कुमार

सोनेंद्र सिंह भदौरिया

मोनिका सिंह

सुमित निर्वाल
@sumitnirwal007
अजय कुमार
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री अजय कुमार लखनऊ में बतौर प्रभासाक्षी के ब्यूरो चीफ के नाते राज्य के राजनीतिक घटनाक्रमों पर समाचार भेजने के अलावा राजनीतिक, सामाजिक घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण तो करते ही हैं साथ ही साक्षात्कार तथा विशेष कार्यक्रमों के जरिये भी राज्य की ताजा राजनीतिक हलचलों से पाठकों/दर्शकों को रूबरू कराते हैं।