John F Kennedy Death Anniversary: आज ही के दिन अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की कर दी गई थी हत्या

John F Kennedy
Creative Commons licenses

अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की आज ही के दिन यानी की 22 नवंबर को गोली मारकर हत्याकर दी गई थी। जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया, तब वह अपनी पत्नी के साथ एक राजनीतिक रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

आज ही के दिन यानी की 22 नवंबर को अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया था, जब कैनेडी एक खुली छत वाली कार में बैठे थे और उनके साथ उनकी पत्नी जैकलीन कैनेडी भी उनके साथ थीं। कैनेडी अपनी पत्नी के साथ एक राजनीतिक रैली में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर जॉन एफ कैनेडी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और परिवार

ब्रुकलाइन, मैसाचुसेट्स में 29 मई 1917 को जॉन एफ कैनेडी का जन्म हुआ था। वह अपने माता-पिता ने 9 बच्चों में से दूसरे नंबर पर थे। इनके पिता का नाम जोसेफ और मां का नाम रोज कैनेडी था। वह आयरिश कैथोलिक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। कैनेडी ने कैंटरबरी और चोएट जैसे निजी स्कूलों में पढ़ाई की।

इसे भी पढ़ें: CV Raman Death Anniversary: साइंस में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले वैज्ञानिक थे सीवी रमन, जानिए रोचक बातें

राजनीतिक सफर

बता दें कि राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी को अमेरिका के योग्य और महान राष्ट्रपतियों में गिना जाता है। साल 1960 में वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए। कैनेडी द्वारा अमेरिका में नागरिक अधिकारों को आगे बढ़ाने के कार्यों ने उन्हें राष्ट्रपति लिंकन और वाशिंगटन दोनों के दूरदर्शी स्तर पर पहुंचा दिया। फिर भी वह दुनिया के पहले और शायद एकमात्र ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति भी हैं, जिनको दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक का सामना करना पड़ा।

दरअसल, साल 1962 में संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ वैश्विक परमाणु तापीय युद्ध में शामिल होने के कगार पर थे। यह सेकेंड वर्ल्ड वॉर के बाद ऐसी घटना थी, जो वैश्विक जलवायु को परमाणु सर्दी में डुबो सकती थी और लाखों लोगों को मार सकती है। सोवियत संघ फ्लोरिडा के सिरे से 90 मील दूर क्यूबा में मिसाइल बेस स्थापित कर रहा था। ऐसे में सवाल यह था कि क्या रूसी प्रीमियर ख्रुश्चेव युवा कैनेडी का परीक्षण कर रहे थे। तभी कैनेडी ने अमेरिकी नौसेना को क्यूबा के कैरिबियन द्वीप के चारों ओर नाकाबंदी करने का आदेश दिया और यह उनका महत्वपूर्ण निर्णय साबित हुआ।

इस दौरान पूरी दुनिया की निगाहें इस ओर टिकी थीं कि पहले पीछे कौन हटेगा और इस दौरान कैनेडी की जीत हुई। बता दें कि जॉन एफ कैनेडी के नेतृत्व करने की क्षमता और ताकत उनके जीवन के कई पहलुओं से प्रभावित थी। राष्ट्रपति बनने से पहले वह दक्षिण प्रशांत में नौसेना के लड़ाकू अधिकारी भी थे। जो पर्ल हार्बर पर हमले के बाद जापानियों से लड़ रहे थे। उनके पास त्वरित निर्णय करने की क्षमता थी।

मृत्यु

जॉन एफ कैनेडी की हत्या अमेरिकी इतिहास की सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है। 22 नवंबर 1963 को जब जॉन एफ कैनेडी फर्स्ट लेडी जैकलीन कैनेडी के साथ टेक्सास के डलास में यात्रा पर थे, तभी राइफल से लैस छिपे हत्यारे ने उनको गोली मार दी। जिसके बाद जॉन एफ कैनेडी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़