SP Balasubrahmanyam Birth Anniversary: एसपी बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड में ली थी धमाकेदार एंट्री, 1 दिन में गाए थे 21 कन्नड़ गाने

SP Balasubrahmanyam
Creative Commons licenses

मद्रास के तेलुगु परिवार में 04 जून 1946 को एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम एसपी सांबामूर्ति था, जोकि एक कलाकार थे। वह नाटकों में अभिनय़ किया करते थे। वहीं उनकी माता का नाम शकुंतलम्मा था।

संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह एसपी बालासुब्रमण्यम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज ही के दिन यानी 04 जून को एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। उनकी आवाज श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देती। दक्षिण सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना परचम लहराया था। वह बॉलीवुड में अपने पहले ही गाने से छा गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी सहित 16 भाषाओं में 40,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एसपी बालासुब्रमण्यम के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा

मद्रास के तेलुगु परिवार में 04 जून 1946 को एसपी बालासुब्रमण्यम का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम एसपी सांबामूर्ति था, जोकि एक कलाकार थे। वह नाटकों में अभिनय़ किया करते थे। वहीं उनकी माता का नाम शकुंतलम्मा था। एसपी बालासुब्रमण्यम को एस पी बालू या एसपीबी भी कहा जाता था। शुरूआती शिक्षा पूरी करने के बाल बालासुब्रमण्यम ने इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया। लेकिन टाइफाइड की वजह से उनको बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी। पढ़ाई करने के साथ ही वह कई संगीत कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया करते थे। 

इसे भी पढ़ें: Nargis Dutt Birth Anniversary: फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति तक में नरगिस दत्त ने बिखेरा था जलवा

सिंगिंग कॅरियर

बता दें कि साल 1966 में बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु फिल्म 'श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना' के साथ अपने सिंगिंग कॅरियर की शुरूआत की थी। जिसके लिए उनको बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं साल 2001 में और 2011 में बालासुब्रमण्यम को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में रजनीकांत, सलमान खान, कमल हासन, शाहरुख खान, अनिल कपूर और गिरीश कर्नाड के लिए वॉइस ओवर किया है। डबिंग के लिए उनको नंदी पुरस्कार भी मिला था। यह तेलुगू सिनेमा, थिएटर और टीवी के लिए आंध्रप्रदेश सरकार सबसे सर्वोच्च सम्मान है।

बालासुब्रमण्यम ने तमिल और तेलुगू फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा गाने गाए थे। उन्होंने साल 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड के रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता था। बॉलीवुड में उन्होंने बेहद धमाकेदार तरीके से एंट्री की थी। उनको पहली फिल्म 'एक दूजे के लिए' में पार्श्वगायन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरूष पार्श्वगायक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के साथ बालासुब्रमण्यम ने 'हम बने, तुम बने एक दूजे के लिए' गाना गाया था। जिसको आज भी बहुत पसंद किया जाता है।

एसपी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान की अधिकतर फिल्मों के लिए गाना गाया है। सलमान खान और बालासुब्रमण्यम की जोड़ी हिट मानी जाती थी। इसके अलावा सिंगिंग में उनके नाम कई रिकॉर्ड भी बने हैं। बता दें कि उन्होंने 8 फरवरी 1981 को सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक 12 घंटों में 21 कन्नड़ गाने रिकॉर्ड किए थे। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं बालासुब्रमण्यम ने एक दिन में 16 हिंदी गाने और 19 तमिल गाने भी रिकॉर्ड किए हैं। 

मृत्यु

भले ही आज एसपी बालासुब्रमण्यम अब हमारे बीच नहीं है। लेकिन अपने गानों की वजह से वह आज भी अपने चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण 25 सितंबर 2020 को एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़