Paris Paralympic 2024: प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल, भारत को मिला 26वां पदक
पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन भारत को गोल्ड मेडल मिला है। पुरुषों की हाई जंप टी54 इवेंट में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही भारत की झोली में 26वां मेडल आ गया है। प्रवीण ने हाई जंप में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया।
पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन भारत को गोल्ड मेडल मिला है। पुरुषों की हाई जंप टी54 इवेंट में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही भारत की झोली में 26वां मेडल आ गया है। प्रवीण ने हाई जंप में 2.08 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। भारत का पेरिस पैरालंपिक में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, जिसमें देश ने अभी तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं।
प्रवीण ने टोक्यो में सिल्वर मेडल जीता था जिसे इस बार पेरिस में उन्होंने गोल्ड में बदल दिया है। साथ ही उन्होंने पुरुषों की ऊंची कूद टी64 इवेंट में एशियाई रिकॉर्ड भी तोड़ा है। नोएडा के रहने वाले 21 वर्षीय प्रवीण ने 6-जम्पर फील्ड में 2.08 मीटर की सीजन की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई और पोडियम पर टॉप स्थान हासिल किया।
वहीं यूएसए के डेरेक लोकिडेंट ने 2.06 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सिल्वर मेडल जबकि उज्बेकिस्तान के टेमुरबेक गियाजोव तीसरे स्थान पर रहे। टेमुरबेक गियाजोव ने 2.03 मीटर छलांग लगाई। ये उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
Another Gold for India 🥳
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 6, 2024
Praveen Kumar soars to incredible heights, clinching the Gold Medal in the Men's High Jump T64 at #Paralympics2024! 🥇👏#Paris2024 #Cheer4Bharat #Paralympics2024@mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India @DDNewslive @ParalympicIndia… pic.twitter.com/szYTJMY4Kv
अन्य न्यूज़