Arshad Nadeem के गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय PM शरीफ को दिया, सोशल मीडिया पर लोगों ने कर दी फजीहत
अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं ये पाकिस्तान का पेरिस ओलंपिक में पहला पदक है जबकि पाकिस्तान का इन खेलों का भी ये पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अरशद की जीत की खुशी मनाने के कारण ट्रोल होने लगे।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं ये पाकिस्तान का पेरिस ओलंपिक में पहला पदक है जबकि पाकिस्तान का इन खेलों का भी ये पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अरशद की जीत की खुशी मनाने के कारण ट्रोल होने लगे। अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। जिसमें नेता और वकील राणा मसूद को अरशद के गोल्ड मेडल जीतने का श्रेय प्रधानंत्री शाहबाज शरीफ को देते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने उनकी फजीहत कर दी।
वीडियो में देखेंगे कि राणा मसूद प्रधानमंत्री शरीफ को बधाई देते हुए कहते हैं कि बहुत मुबारक हो सर, पाकिस्तान जिंदाबाद। आपका विजन है सर, आपने इसे मौका दिया था। बस फिर क्या था लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री शरीफ की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। साथ ही कुछ लोगों ने एक्टिंग करार दे रहा तो कोई मौकापरस्ती बता रहा है। बता दें कि, कहा जा रहा है कि, नदीम को पीएम की तरफ से महज 3 लाख रुपये मिले थे तैयारी के लिए और नदीम के पास एक अच्छा जैवलिन भी नहीं था।
We should replace Pak Studies books with this video because it epitomises the country better than anything else.
— Ali (@Alii_Rafi) August 9, 2024
A man fighting on raw talent to achieve the impossible.
Another man in power, who has done nothing, being told: “Sir, ye aapka vision hai.” pic.twitter.com/e5PVr3WS0A
वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर के साथ कांस्य मेडल जीता।
अन्य न्यूज़