अफगान महिला क्रिकेटर्स के लिए नई पहल, ICC और BCCI समेत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने मिलाया हाथ

Afghan womens Cricketer And Jay shah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 13 2025 11:39PM

अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर्स की सहायता के लिए आईसीसी ने रविवार को एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। अफगानिस्तान की कई महिला क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में निर्वासन में रह रही हैं। इसके लिए खेल की सर्वोच्च संस्था ने बीसीसीआई और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के साथ हाथ मिलाया है।

आईसीसी ने अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर्स की सहायता के लिए रविवार को एक समर्पित टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की। अफगानिस्तान की कई महिला क्रिकेटर अब ऑस्ट्रेलिया में निर्वासन में रह रही हैं। इसके लिए खेल की सर्वोच्च संस्था ने बीसीसीआई और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के साथ हाथ मिलाया है।

आईसीसी ने ऐतिहासिक पहल में क्रिकेट के तीन सबसे प्रभावशाली बोर्ड बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हाथ मिलाया है ताकि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट और व्यक्तिगत विकास दोनों यात्राओं में सहायात मिल सके। 

इस पहले के तहत आईसीसी प्रत्यक्ष मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे कि ये सुनिश्चित हो सके कि इन क्रिकेटर्स के पास वे संसाधान हों जो उन्हें खेलने जारी रखने के लिए आवश्यकता है। आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि इसके साथ ही एक मजबूत। इसमें उन्नत कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए अनुकूलित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। 

इस पहले पर आईसीी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में हम समावेशियता को बढ़ावा देने और ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर क्रिकेटर को अपने हालात की पहवाह किए बिना चमकने का मौका मिले। हमारे सहयोग से इस कार्यबल और सहायता कोष को शुरू करने पर गर्व है जिसके साथ व्यापक हाई परफॉर्मेंस प्रोग्राम भी होगा ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटर खेल में अपनी यात्रा जारी रख सकें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़