28 सितंबर को राज्यव्यापी मंदिर पूजा का YSR कांग्रेस ने किया ऐलान, कहा- नायडू ने मंदिर की पवित्रता को किया कलंकित

YSR
ANI
अभिनय आकाश । Sep 25 2024 5:17PM

वाईएसआरसीपी ने कहा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता को बहाल करने के लिए पूजा की जाएगी। यह 23 सितंबर को तिरुपति मंदिर में चार घंटे के शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण (अनुष्ठान संबंधी पवित्रीकरण) के बाद हुआ है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी ने तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए प्रसाद लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में मिलावट को लेकर मचे राजनीतिक बवाल के बीच राज्य के सभी मंदिरों में पूजा करने का आह्वान किया। वाईएसआरसीपी ने कहा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता को बहाल करने के लिए पूजा की जाएगी। यह 23 सितंबर को तिरुपति मंदिर में चार घंटे के शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण (अनुष्ठान संबंधी पवित्रीकरण) के बाद हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Andhra Pradesh: पवन कल्याण ने मंदिर में की शुद्धि, बोले- सनातन धर्म पर हमलों पर चुप नहीं बैठेंगे

सीएम नायडू ने सबसे पहले आरोप लगाया था कि तिरुपति के लड्डू में जानवरों की चर्बी की मिलावट का दावा कर सनसनी मचा दी थी। इस दावे की पुष्टि बाद में लैब रिपोर्ट से हुई थी। जगन मोहन रेड्डी की सरकार के समय लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सस्ते और घटिया घी में गोमांस का तेल और चर्बी थी। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। हालांकि, वाईएसआरसीपी ने इस आरोप का खंडन किया था और कहा था कि सस्ते गुणवत्ता वाले घी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में रेड्डी ने उनसे हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि तिरुपति को नियंत्रित करने वाली संस्था टीटीडी द्वारा हर प्रक्रिया का पालन किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Tirupati laddus में ‘बीफ़ वसा’ के मालमे पर Andhra Pradesh CM के दावे के बाद TDP ने दिखाई लैब रिपोर्ट

वाईएसआरसीपी ने घोषणा की है कि वह राज्य के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना करेगी ताकि तिरुपति मंदिर की पवित्रता को बहाल किया जा सके जिसे राज्य के सीएम नायडू ने कलंकित किया है। वाईएसआरसीपी ने आरोप लगाया है कि चंद्रबाबू ने झूठे दावे किए हैं और झूठ फैलाया है जिससे लोगों को गुमराह किया गया है और भगवान वेंकटेश्वर की पूजनीय छवि को कलंकित किया गया है। इसलिए पवित्रता बहाली की कवायद जरूरी थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़