भड़काऊ बयान पर अनुराग ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस ने की शिकायत

youth-congress-president-lodges-complaint-against-anurag-thakur-over-provocative-statement
[email protected] । Jan 31 2020 12:30PM

श्रीनिवास ने ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि ठाकुर के बयान का नतीजा है कि एक युवक ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के एक विवादित नारा लगाने को लेकर शुक्रवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के अनुसार श्रीनिवास ने  भड़काऊ  बयान के लिए ठाकुर के खिलाफ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें: चला EC का डंडा, अनुराग ठाकुर को 72 और प्रवेश वर्मा के 96 घंटे प्रचार करने पर रोक

श्रीनिवास ने ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि ठाकुर के बयान का नतीजा है कि एक युवक ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की।

इसे भी पढ़ें: मुख्य मुद्दों की जगह दिल्ली के चुनाव ने कोई और दिशा पकड़ ली है

दरअसल, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को उस वक्त विवाद पैदा कर दिया था जब उन्होंने चुनावी रैली में आए लोगों को ‘‘गद्दारों को मारने वाला’’ भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया। उन्होंने दिल्ली के रिठाला में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा था।  इस रैली में वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा था, ‘‘ देश के गद्दारों को’’, जिसके बाद भीड़ ने कहा था, ‘‘गोली मारो सा*** को।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़