IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

Yashasvi jaiswal gautam gmbhir
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 24 2024 3:43PM

भारत की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यशस्वी ने 150+ स्कोर बनाने के मामले में गौतम गंभीर और मुरली विजय की बराबरी कर ली है। भारत की तरफ से ओपनर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है।

पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहली पारी में जहां क्रेडिट कप्तान जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को जाता है उतना ही क्रेडिट दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को भई जाता है। जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यशस्वी जो पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुए थे, उन्होंने दूसरी पारी में सारी कसर निकाल दी। साथ ही टीम इंडिया को केएल राहुल के साथ मिलकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इसी के साथ जायसवाल ने दूसरे दिन 150 रनों का आकंड़ा पार किया। इस दौरान उन्होंने 15वें टेस्ट मैच में ही एक खास क्लब में पहुंच गए हैं। भारत की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 

यशस्वी ने 150+ स्कोर बनाने के मामले में गौतम गंभीर और मुरली विजय की बराबरी कर ली है। भारत की तरफ से ओपनर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने ये कारनामा 14 बार किया है वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने ये काकरनामा 11 बार किया है। जो गौर करने वाली बात है कि जायसवाल ने महज 15वें टेस्ट में ही 4 बार ऐसा कर लिया है। 

ये यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक था। उन्होंने अभी तक जब भी शतक मारा है, 150 रनों का आंकड़ा जरूर पार किया है, जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं। ये दिखाता है कि यशस्वी कितनी कंसिस्टेंसी से बैटिंग कर रहे हैं। यशस्वी ने इस पारी में कुल तीन छक्के लगाए और इसके साथ ही उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्लड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। ये रिकॉर्ड पहले ब्रेंडन मैक्कलम के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2014 में 33 छक्के लगाए थे। यशस्वी 2024 में अब उनसे आगे निकल चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़